दईवा इन्चेन ने स्कूल में प्रथम स्थान पर

देहरादून – इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की 12 की छात्रा दईवा इन्चेन ने सी बी एस सी 2019 परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इकोल की ही 12 की छात्रा पलक और वंशिका ने 96.6 प्रतिशल प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। इन सभी ने हुमिनिटी वर्ग में यह अंक प्राप्त किये है। विज्ञान वर्ग में इकोल की 12 की छात्रा एकम ने 93.8 प्रतिशत प्राप्त किये तथा हर्षिका ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 

इस वर्ष इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून की 12 की छात्राओं का रिजल्ट 100 प्रतिशल रहा। हुमिनिटी वर्ग में निम्न छात्राओं का प्रर्दशन :दाईवा - 98 प्रतिशत,पलक - 96.6 प्रतिशत,   वंशिका - 96.6 प्रतिशत,परी - 96 प्रतिशत,श्रेयल - 95.6 प्रतिशत,शीनम - 95.2 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में निम्न छात्राओं का प्रर्दशन :प्रीतिशा - 94.8 प्रतिशत,अनिशा - 90.6 प्रतिशत,तेजस्वनी - 89.8 प्रतिशत,स्तूती अरोड़ा - 89 प्रतिशत,वैज्ञानिक वर्ग में निम्न छात्राओं का प्रर्दशन :एकम - 93.8 प्रतिशत,हर्षिका - 92.8 प्रतिशत,अकांशा - 86.4 प्रतिशत,शगुन - 84.6 प्रतिशत,
इस अवसर पर इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून की प्रद्यानाचार्य श्रीमती रूपा गौसाई ने कहा कि हमें बहुत खुशी है, इस वर्ष भी हमारी छात्राओं का 100 प्रतिशत 12 का रीजल्ट रहा और यह सब हमारे अघ्यापकों की कड़ी मेहनत और छात्राओं का पढ़ाई के प्रति जिम्मेदारी का ही परिणाम है, बावजूद घर से दूर रहने पर भी इतना अच्छा परिणाम प्राप्त किया, हम इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की प्रर्थाना करते है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया