कबूतर बाज बिजनौर से गिरफ्तार
देहरादून – अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल निवासी सारथी विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर शिकायत दर्ज कराई गई की उनके एवं उनके मित्रों द्वारा इंटरनेट पर ऑनलाइन जॉब हेतु सर्च किया, सर्च के दौरान इंटरनेट पर जावेद कुरैशी, जिसने अपना निवास डोगरी मुंबई लिखा हुआ था, से ऑनलाइन इंट्रोडक्शन हुआ, जिसने अपना टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस इंटरनेट पर अपलोड किया हुआ था। जावेद से बातचीत हुई, जिसके द्वारा विदेश भेजने एवं वीजा तैयार करने एवं विदेश में नौकरी लगाने के लिए इनसे प्रत्येक व्यक्ति से करीब ₹ 90000/- लगने की बात बताई। अनिल कुमार एवं उसके 15 साथियों द्वारा जावेद निवासी मुंबई ऑनलाइन व्हाट्सएप कॉल कर जावेद के कहने पर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उसके स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के खातों में प्रत्येक व्यक्ति के ₹ 90000/- डिपॉजिट किए गए, इस प्रकार करीब ₹ 2000000/- अनिल कुमार व उसके साथियों द्वारा पिछले वर्ष अगस्त से लेकर दिसंबर तक जमा किए गए।
जावेद कुरैशी ने इन्हें ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट व मेडिकल सर्टिफिकेट भेजें एवं ऑनलाइन वीजा भी भेजा। जब विदेश जाने की बात आई तो जावेद न नुकुर करता रह गया एवं जावेद द्वारा अपने ऑनलाइन मोबाइल आदि बंद कर दिए गए। इस प्रकार उक्त अनिल कुमार और उसके साथियों को एहसास हुआ कि जावेद द्वारा उनके साथ ठगी कर ली गई है। उक्त अनिल कुमार द्वारा 11 मई 19 को थाना नेहरू कॉलोनी पर जावेद के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर रुपए हड़पने के संबंध में अभियोग दर्ज कराया गया। अनिल कुमार की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 128/2019 धारा 406/ 420 भादवि दर्ज किया गया व जावेद निवासी मुंबई की तलाश एवं विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना प्रारंभ करते हुए टीम द्वारा सर्वप्रथम जावेद के तीनों मोबाइल नंबरों की डिटेल प्राप्त की गई।अकाउंट की डिटेल एवं अकाउंट के एड्रेस धामपुर का मिला एवं मोबाइल की डिटेल्स में भी धामपुर की डिटेल्स प्राप्त हुई। जिस पर प्रतीत हुआ की मुंबई का एड्रेस फर्जी बताया गया, इस पर पुलिस टीम तुरंत धामपुर के लिए रवाना हुई।12 मई 19 को पुलिस द्वारा धामपुर में दबिश देकर जावेद कुरेशी उम्र 28 वर्ष पुत्र जफर कुरेशी निवासी 76 बंदूकचयन, थाना धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया एवं जावेद कुरेशी से पूछताछ कर उसकी अकाउंट डिटेल प्राप्त की गई। जावेद को मुकदमा अपराध संख्या 128/19 में गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा बिजनौर से थाना नेहरू कॉलोनी लाया गया है। जावेद कुरेशी से थाना नेहरू कॉलोनी पर ठगी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई, उसके द्वारा बताया गया कि पैसों के लालच में उसने फर्जी तरीके से कुरैशी टूर एंड ट्रैवल्स नाम की कंपनी इंटरनेट पर अपलोड की एवं अपने मोबाइल नंबर इंटरनेट पर डालें, जिसमें कई लोगों के उसको फोन आए, जिसको उसने फोन पर स्वयं विदेश में नौकरी दिलाने वाली कंपनी का एजेंट होने की बात कहकर लोगों से विदेश भेजने तथा वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी करना प्रारंभ कर दिया जिसमे जावेद ने अपना एड्रेस मुंबई का बताया एवं कई लोगों से इस तरह की विदेश भेजने के नाम पर ठगी की गई है। उक्त जावेद शातिर किस्म का ठग है, जिसके विरुद्ध मुंबई, पंजाब, आंध्र प्रदेश में भी विदेश भेजने के एवज में ठगी करने के प्रकरण विचाराधीन है। पुलिस टीम द्वारा जावेद के अकाउंट को फ्रीज किया गया है एवं मुंबई, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश पुलिस से उक्त संबंध में संपर्क कर उक्त जावेद कुरैशी के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Comments
Post a Comment