एसटीएफ द्वारा अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून–एण्टी ड्रग टास्क फोर्स -एसटीएफ द्वारा अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।एसटीएफ की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ अक्षय रजवार पुत्र महेंद्र सिंह रजवार निवासी 93अलखनंदा एन्क्लेव थाना बसंत विहार देहरादून को दस ग्राम अवैध स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
स्वतंत्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा बताया गया कि पूछताछ पर पुष्पेन्द्र यह स्मैक रामपुर से लेकर आया था। जिसे वह बसंत विहार व जी एम एस रोड़ क्षेत्र में जानने वाले युवकों को बेचता था। इसके पिता व भाई भारतीय सेना में उच्च पद पर रहते हुए देश के लिए शहीद ही गये थे। परंतु अभियुक्त उपरोक्त गलत संगत में पड़कर नशे का व्यापार करने लगा। इससे पूर्व भी अभियुक्त निम्न अभियोगों में जेल जा चुका है।
स्वतंत्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा बताया गया कि पूछताछ पर पुष्पेन्द्र यह स्मैक रामपुर से लेकर आया था। जिसे वह बसंत विहार व जी एम एस रोड़ क्षेत्र में जानने वाले युवकों को बेचता था। इसके पिता व भाई भारतीय सेना में उच्च पद पर रहते हुए देश के लिए शहीद ही गये थे। परंतु अभियुक्त उपरोक्त गलत संगत में पड़कर नशे का व्यापार करने लगा। इससे पूर्व भी अभियुक्त निम्न अभियोगों में जेल जा चुका है।
Comments
Post a Comment