कॉमरेड तपन सेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

देहरादून–वामपंथी दलों के सीपीआई(एम) प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में आज पार्टी के स्टार प्रचारक पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसाद कॉमरेड तपन सेन ने देहरादून के रायपुर व राजपुर विधानसभा में ट्रेड यूनियनों, पेंशनरों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया तथा उनसे पुरोहित को वोट देने की अपील की कॉमरेड तपन सेन ने कहाँ है कि  केंद्र की मोदी सरकार ने गत पाँच वर्षों में जनता की सेवा करने के बजाय बड़े घरानों की सेवा की हैं।
व जनता की एकता तोड़ने के लिए उन्हें साम्प्रदायिक आधार पर विभाजित करने का प्रयास किया है ताकि भाजपा के खिलाफ पनप रहे जन-आक्रोश को तोडा जा सके तथा ऍन-केन प्रकारेण से सत्ता हासिल की जा सके उन्होंने सीपीएम प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
इस अवसर पर विजय रावत, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, लेखराज, पुरुषोतम पुरी, भगवंत पयाल आदि ने विचार व्यक्त किये इसी बीच पार्टी प्रत्याशी ने भाऊवाला, शंकरपुर, ढाकी, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार