प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

देहरादून –प्रातः थाना बसंत विहार को सूचना मिली कि शुक्लापुर प्राइमरी स्कूल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।  उक्त सूचना से तत्काल उच्चधिकारीयों को सूचित करते हुये  थानाध्यक्ष बसंत विहार मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे , मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जयकरण सिंह रौतेला पुत्र पी0एस0 रौतेला निवासी मोहनपुर प्रेमनगर के रुप मे हुई, मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारीयों को घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये,  मौके पर एफ0एस0एल0 की टीम को बुलाकर घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। एफ0एस0एल0 की टीम द्वारा प्रारम्भिक जाँच में बताया कि मृतक के सर व सीने पर गोली मार कर उसकी हत्या की गई है।  पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक के भाई द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना बसंत बिहार में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमो को गठित कर आसपास क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है, साथ ही सभी सम्भावित स्थानों सदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व जानकारी की जा रही है। पुलिस पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार