पुलवामा शहीदों के सम्मान में सर्वदलीय कि श्रद्धांजलि

देहरादून—गांधी पार्क देहरादून पर गैर भाजपा दलों व सामाजिक संगठनों के संयुक्त धरने के माध्यम से पुलवामा की आतंकवादी घटना की कठोर शब्दों में निंदा की व शहीद सी.आर.पी.एफ. के जवानों व सेना के शहीदों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की ।धरने पर बैठे सभी दलों ने देश की एकता व अखंडता का संकल्प दोहराते हुए आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए सरकार के कदम के लिए समर्थन दिया । सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहाँ कि सेना के शौर्य व पराक्रम का शासक पार्टी द्वारा चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल करना घोर निंदनीय है । कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा द्वारा शर्मनाक बयान कि पाक पर हुए हमले से मोदी लहर जबर्दस्त हुई हैयह भाजपा के असली चेहरे का पर्दाफाश करता है । 

 धरने में पुरजोर तरीके से अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने व पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।  पुनवामा घटना के तुरंत पश्चात उत्तराखण्ड के विभिन्न संस्थानों में अध्यनरत कश्मीरी छात्र-छात्राओं को एबीवीपी व अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पीड़ित कर उन्हें कश्मीर जाने के लिए विवश किया गया।  परिणाम स्वरूप सर्वोच्च न्यायालय को दखल देना पड़ा । धरने में बैठे वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह वापस गए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें पुनः अध्यनन हेतु वापस बुलाये'' । अंत मे सभी वक्ताओं ने प्रदेश में सदभाव व एकजुटता बनाने की अपील की । कार्यक्रम में सपाबसपा,सीपीआईसीपीएम,कांग्रेस(आई),महिला मंच पीपुल्स फोरमबी.जी.वी.एसजेतना आंदोलन से जुड़े लोगों ने हिस्सेदारी की ।इससे पूर्व शहीदों के सम्मान में मिनट का मौन रख कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  प्रमुख लोगों में विधायक एवं कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंहसीपीआई(एम) के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगीसीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारीचेतना आंदोलन के गणेशनपीपुल्स फोरम के जयगृत कंडवालबसपा के रमेश कुमारबी.जी.वी.एस के कमलेश खंतवालमहिला मंच से निर्मला बिष्ट सुरेन्द्र सिंह सजवाणकिशोर उपाध्यायशिव प्रसाद देवलीराजेन्द्र पुरोहितलेखराजअनंत आकाशदेवेंद्रइंदु नौडियालजीत सिंहसम्भू प्रसाद ममगाईंसतपाललालचंद शर्माएस.एस.रजवारकमरुद्दीनमाला गुरुंगकृष्ण गुनियलगरिमा दसोलीआदि प्रमुख लोग शामिल थे । 
अध्यक्षता सपा के डॉ. सचान ने की । 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार