छात्रों ने निकाली यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली

  देहरादून — यातायात पुलिस अपना 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन ६ दिनों तक संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद देहरादून में भी जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली ,संस्थानों के छात्र-छात्राओं को जानकारी के साथ ही यातायात नियमों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण चौराहों, तिराहों पर यातायात पुलिस के दिशा निर्देश में प्रदान किया जा रहा है । सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित,
देश के प्रति समर्पित एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना नितान्त आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इसी क्रम में  दिलाराम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा भारत में सड़क दुर्घटनाओं के विषय में
जानकारी देते हुये बताया गया कि आम अपराधों कि तुलना में सडक दुर्घटनाओं में 08 गुना ज्यादा मृत्यु होती है, पुलिस द्वारा समय- समय पर चलाये गये यातायात जागरुकता अभियानों से वर्ष 2017 कि अपेक्षा वर्ष 2018 में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक बातों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनना पुलिस की ही नही, अपितु सबकी जिम्मेदारी है। हेल्मेट पहनने से सडक दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पोम्पलेट वितरित किए गए तथा उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुग्रह किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रकाश चंद, क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश देवली, यातायात निरीक्षक राजीव रावत, निरीक्षक सीपीयू  प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण व स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार