राज्यपाल ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

 देहरादून-राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने  धर्मावाला देहरादून में स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसायटी चैरिटेबल हाॅस्पिटल में टेलीमेडिसिन यूनिट का शुभारम्भ किया। राज्यपाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है, यह ईश्वर की सेवा के समान है।
 राज्यपाल ने अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करवाने के लिए इसरो  द्वारा मदद किये जाने पर, इस सेवा कार्य में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही हम सबका का कर्तव्य होना चाहिए। स्वामी विवेकानन्द के दिखाए रास्ते पर चलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ना चाहिए। राज्यपाल ने अस्पताल में प्रसूति केन्द्र भी खोलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि संस्था को क्षेत्र की बहनों-बेटियों को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण भी दिलवाना चाहिए, ताकि वे अपने पैरों में खड़े हो सकें।
 इस अवसर पर अध्यक्ष स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसायटी डाॅ. एस.के. शर्मा, इसरो (पैत्व्) में विकास एवं शैक्षिक संचार यूनिट के निदेशक  विरेन्द्र कुमार एवं निदेशक सीएमआई अस्पताल डाॅ आर.के. जैन भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार