लैंगिक भेदभाव के खिलाफ मानव श्रृंखला

देहरादून-युवक- युवितियों में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ एसएसआई ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बना कर लैंगिक समानता पर जोर दिया ।देहरादून,स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज केंद्रीय कमेटी के आहवाहन पर उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में देशभर में  युवितियों के प्रति किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ देहरादून के गांधी पार्क पर मानव श्रृंखला बना कर लैंगिक समानता का संदेश दिया  एसएफआई के नेतृत्व में  युवक-युवितियों बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तथा उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहाँ की देश के विभिन्न हिस्सों खासकर
तमिलनाडु, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों में युवितियों को पीरियड्स के दौरान युवितियों को अलग रख कर उनपर अत्याचार की घटनाये होती रहती है जबकि यह प्रक्रिया स्वाभाविक है इस प्रकार की घटनाओं से सैकड़ों युवितियों को उपेक्षा के चलते हीन भावना का शिकार होना पड़ता है ।वक्ताओं ने कहा कि सबरीमाला में महिला मंदिर प्रवेश पर भी रूढ़िवादी एवं
भाजपा जैसे प्रतिगामी राजनीतिक एवं उनके संगठनों द्वारा सिर्फ इसलिए विरोध किया जा रहा है कि 10 से 50 वर्ष की स्त्रियों को पीरियड्स की संभावनाएं रहती है । किंतु केरल की महान जनता ने 55 लाख महिलाओं की मानव श्रृंखला बनाकर इन तत्वों की संदेश दिया कि उनके भेदभाव के खिलाफ वे एकजुट है ।वक्ताओं ने समाज के विभिन्न हिस्सों से अपील की है कि वे युवक-युवितियों में भेदभाव करने वालों को दरकिनार करे ।
इस अवसर पर रंगकर्मी सतीश दौलाखंडी, जयदीप सकलानी और त्रिलोचन भट्ट द्वारा जनगीतों के माध्यम से स्त्री सामानता का संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा,महामंत्री देवेंद्र रावल, जिला सचिव हिमांशु, इंदु नेगी, सुप्रिया,सोनाली, सुमन नेगी, चेतना, प्रेरणा, मोनिका, पूजा खम्पा, सुमन, ऐश्वर्या,सोनी रावल, प्रियंका नेगी, नुरेशाह, निर्लेश, सुनीता, शैलेन्द्र परमार,
दीपक सजवाण, मोहित बिष्ट,दीपक रावत,प्रेमा,अजय राणा संजय गुनियाल, आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राये शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार