मंत्री यशपाल आर्य की बैठक में विधान सभा

देहरादून  -प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा सभाकक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। देहरादून जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की प्रथम बैठक में खनिज फाउंडेशन न्यास फण्ड में रायल्टी से प्राप्त होने वाले 3 करोड़ 50 लाख रूपये के सद्उपयोग के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
फण्ड के राशि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास कल्याण, पर्यावरण, सिचांई, ऊर्जा मद् में खर्च होगा। बैठक में कहा गया प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर ली जाए। शिक्षा क्षेत्र पर बल देते हुए कहा गया कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र फर्नीचर, साज सज्जा इत्यादि के कार्यों की सूची बना ली जाए। बैठक में कहा गया कि छूटे गये क्षेत्र में मानक के आधार पर अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाए। इस फण्ड के उपयोग के सम्बन्ध में बृहद कार्य योजना बना ली जाए। प्रस्ताव देने के पूर्व जनप्रतिनिधियों से राय आवश्य ले ली जाए। बैठक क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा ‘काऊ’, जिलाधिकारी एस ए मुरूगेशन एवं खनन एवं सम्बधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत