राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई दी

 देहरादून-राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मकर संक्रान्ति पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में मिठास, खुशहाली और समृद्धि लाए।
मकर संक्रांति को स्नान और दान का पर्व भी कहा जाता है। यह पर्व सूर्य और नदियों तथा जल स्रोतों की उपासना के साथ साथ प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी देता है। मकर संक्रान्ति नयी फसल के स्वागत के साथ अन्नदाता किसानो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। राज्यपाल ने कहा कि शुभ दिनों की शुरुआत का यह पर्व सम्पूर्ण देश में बिहू, पोंगल, उत्तरायणी आदि विविध नामों से मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति के अवसर पर हम सभी को गरीब ओर वंचितों के उत्थान के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत