जनवरी माह में होंगे बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन

देहरादून- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किये जाने हेतु दिये गये निर्देश दिये गये हैं।  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि जनपद के विकासखण्डों में बहुद्देशीय शिविर आयोजन निर्धारित तिथि को समय प्रातः 11 बजे से अपराहन 02 बजे तक किया जायेगा। विकासखण्ड डोईवाला में 11 जनवरी 2019 को स्थान विकासखण्ड मुख्यालय डोईवाला, विकासनगर में 17 जनवरी 2019 को स्थान विकासखण्ड मुख्यालय विकासनगर, सहसपुर में 22 जनवरी 2019 को स्थान विकासखण्ड मुख्यालय सहसपुर, कालसी में 25 जनवरी 2019 को विकासखण्ड मुख्यालय कालसी, देहरादून शहर में 31 जनवरी 2019 सूर्या फार्म हाउस बद्रीपुर देहरादून,
चकराता में 2 फरवरी 2019 को विकासखण्ड मुख्यालय चकराता, रायपुर में 7 फरवरी 2019 स्थान विकासखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा। शिविर में वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्रों पर मौके पर ही पेंशन स्वीकृति की औपचारिकताएं पूर्ण की जायेंगी एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के साथ ही आमजनमानस की  विभिन्न विभागों सम्बन्धित समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को शिविर में चिकित्सक विशेषज्ञ आर्थोपेडिशियन, ईएनटी, साईकियाट्रिस्ट भेजने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार