डी एम ने किया बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
देहरादून– जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला निरीक्षण समिति एस ए मुरुगेशन के नेतृत्व में राजपुर रोड स्थित राइज हिमालय बालिका चिल्ड्रन होम राजपुर रोड, किशनपुर स्थित दून सारथी द सखी सोसाइटी बालिका गृह, आजादनगर स्थित आसरा शेल्टर होम तथा शक्ति विहार माजरा स्थित इंडियन वूमेन वेल्फेयर सोसाइटी बालिका गृह का संबंधित सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को जांचा-परखा गया।जिलाधिकारी ने राइज हिमालय सदन में बच्चों की सुरक्षा हेतु स्थल की दीवार तथा छत पर फेसिंग ऊंचा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी बालिका/ बालक के आश्रय स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, किचन, आहार तालिका, विश्राम कक्ष के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन व पढ़ाई की व्यवस्था को भी जांचा। उन्होंने संबंधित संचालकों तथा जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों को बालिका/बालक के गृह में पर्याप्त स्वच्छता-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, पौष्टिक
आहार की उपलब्धता व सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करते हुए अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया और उनको दी जा रही सुविधाओं, सदन के वातावरण के साथ ही बच्चों से उनसे हाल-चाल भी जाना। जिलाधिकारी ने सभी संचालकों से अपनी पंजिका में आने वाले बच्चों का जिस स्थान से आया, वहां का पूरा पता और उद्देश्य सहित बच्चों का पूर्ण विवरण दर्शाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल गृहों में बच्चों के आने तथा ले जाने की प्रक्रिया सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) की अनुशंसा के आधार पर ही हो तथा यदि बच्चा जाने का इच्छुक है और अभिभावक भी ले जाने को तैयार हों तो पूरे मानक का पालन किया जाए । उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न करने दें साथ ही केंद्रों पर काम करने वाले कार्मिकों व प्रवेश लेने वालों को प्रॉपर तरीके से आइडेंटिफाई किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) हेमलता भट्ट को निर्देश दिए कि जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुसार विभिन्न बालिका केंद्रों पर एमडीएम (मध्यान्ह भोजन योजना) तथा टीचिंग सहायक संसाधनों को उपलब्ध करवाने में सहायता करें। उन्होंने सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी समय-समय पर इन केंद्रों में चिकित्सा टीम भेज कर बालिकाओं/बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने और बालिका व बच्चों के अस्वस्थता की दशा में आवश्यक उपचार करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कयूम अहमद, एसीएमओ डॉ0 के के सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, आसरा संस्था के प्रबंधक अमित बलोदी, जिला कल्याण समिति के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment