फूलदेई छम्मादेई , दैणोद्वार भरभकार योदेई सौ नमस्कार , पूजैद्वार बारम्बार

देहरादून--चैत्र मास का प्रथम दिन , मीन संक्रांति को यहाँ फूलदेई के नाम से पुकारते हैं ।  इस दिन गृहणियां प्रात:काल  उठकर घर की सफाई करके घर की देहली को गेरवे या गोबर-मिट्टी सेलीप कर उसे ऐपणों (मांगलिक आरेखों ) से अलंकृत करती हैं तथा घर की कुमारी कन्याएं उस पर घर की सुख शान्ति कीमंगल कामनाओं  के फूलों को अर्पित करती हैं । यह कहा जाता है कि पहले रक्त,पीत,श्वेत (बुरांस,फ्योंली,कुंज) के फूलों का प्रयोग किया जाता था किन्तु अब उद्यानोद्भव फूलों का प्रचलन है । यह एक माह तक चलता है । "" यह गीत भी  गाती हैं ।
फूलदेई छम्मादेई , दैणोद्वार भरभकार । योदेई सौ नमस्कार , पूजैद्वार बारम्बार ।इस तरह बालक-बालिकायें मास पर्यन्त ताजे फूलों से द्वार पूजन करतें हैं । बदले में गृहपति पैसौं व मिष्टान्नों से उन्हें सन्तुष्टि प्रदान करते हैं । "यह परम्परा वसन्त ऋतु के प्रारम्भ में होती है इसका वैज्ञानिक कारण यह भी हो सकता है कि इस परम्परा के निर्वहन में बालक- बालिकायें प्रात:काल उठ कर मलयाचल की मधुर वायु का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ कर लाभान्वित हो सकें । अस्तु  जो भी  हो अपनी परम्परा की विशेषता के लिए एक बार आभार व शुभ कामनाएँ । व नव वर्ष की प्रतीक्षा में ...

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार