भारत की पहली ब्रेललिपि में प्रकाशित पुस्तक...

देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में डॉ0 सुजाता संजय द्वारा रचित पुस्तक ’’महिला दर्पण’’ का विमोचन किया। यह पुस्तक देवनागरी तथा ब्रेल दोनों ही लिपियों में लिखी गई है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं तथा विशेष रूप से दृष्टिबाधित महिलाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहना चाहिए। राज्यपाल बेबी रानी  मौर्य ने कहा कि कई बार समय पर जानकारी न होने के कारण छोटी-छोटी समस्याएं बड़ी हो जाती हैं। एक स्वस्थ स्त्री, स्वस्थ परिवार, समाज और राष्ट्र का आधार होती है।
राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि डाॅ0 सुजाता संजय द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखकर प्रकाशित पुस्तक ‘‘महिला दर्पण’’ दृष्टिबाधित महिलाओं सहित सभी आम महिलाओं के लिये भी कारगर सिद्ध होगी।   डाॅ सुजाता द्वारा बताया गया कि यह भारत की पहली ब्रेललिपि में प्रकाशित पुस्तक है जिसको ‘‘इंडिया बुक आँफ रिकार्ड’’ व ‘‘इंटरनेशनल बुक आँफ रिकार्ड’’ में एक कीर्तिमान के रुप मे सम्मिलित किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से सामान्य एवं दृष्टि दिव्यांग महिलाओं को उनकी शारीरिक संरचना व स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करने का प्रयास किया गया  है। इस अवसर पर डा0 बी.के.एस.संजय, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नचकेता राउत, निदेशक, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून, डा0 प्रतीक संजय, सचिव सेवा संस्था, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार