भारतीय सेना को मिलें रणबांकुरे

देहरादून-भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स ने परेड की परेड समाप्त होने के बाद सैन्य अधिकारियों ने चैटबुड हॉल के लिए आगे बढ़े और अंतिम पग पार कर रहे थे वही तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने  जांबाज सैन्य अधिकारियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर  नए बने सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया, तो पीपिंग सेरेमनी और उसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें नए सैन्य अधिकारियों ने देश की रक्षा की कसम ली  कसम लेते ही चेतक हेलीकॉप्टरों ने पुष्प वर्षा कर भारतीय सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया  इस सत्र में 427 जेंटिलमैन कैडेट्स पास आउट हुए, इसमें से 347  कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर नए अधिकारी के रूप में शामिल हुए। वही 7 मित्र देशों के 80 कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड  में अंतिम पग पार करने के बाद अपने-अपने देशों के सेना के नए अधिकारी बने।

कठिन प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत के बाद बतौर अधिकारी बन सेना की कमान सभालने वाले जैंटलमैन कैडेट शनिवार पासिंग आउट परेड केेे अंतिम पग पार कर देश के अलग-अलग रेजीमेंट में अधिकारी के रूप में शामिल हों गऐ।
इस बार पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में थल सेना के वाइस चीफ़- लेफ्टिनेंट जनरल -देवराज ने परेड की सलामी लेने के बाद  पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें एसीए अर्जुन ठाकुर को सम्मान की तलवार और गोल्ड मेडल दिए तथा सिल्वर मेडल जैंटलमैन कैडेट गुरवीर सिंह तलवार तथा ब्रोंज मेडल एस यू ओ गुरुवंश गोसाल को दिया।
देश के इन राज्यों से बनें नए सैन्य अधिकारी-
आंध्रप्रदेश -4,असम-5,बिहार-36,चंडीगढ़-4,छत्तीसगढ़-2
दिल्ली -25,गुजरात-4,हरियाणा-51,हिमाचल प्रदेश-15,
जम्मू कश्मीर-12,झारखंड-6,कर्नाटक-8,करेला -8 मध्यप्रदेश-10,महाराष्ट्र-20,मणिपुर-3,मेघालय -1,उड़ीसा-5,
पंजाब-14,पोडिचेरी-1,राजस्थान-12,तमिलनाडु-5,तेलंगाना-5,त्रिपुरा-2,उत्तरप्रदेश-53,उत्तराखंड-26,वेस्ट बंगाल-8,
वही आठ मित्र देशों के बने सैन्य अधिकारीअफगानिस्तान-49
भूटान-15,मालदीप-5,नेपाल-2,श्रीलंका-2,तजाकिस्तान-5
वेयतनाम-2,



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार