चिंतन व मनन द्वारा ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करें

नैनीताल–लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बी.एड व्याख्यान कक्ष में आज प्रकाशोत्सव दीप पर्व सप्ताह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के बी.एड विभाग में रंगोली, स्वरचित कवितापाठ, पोस्टर, चार्ट प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ललित मोहन पांडे द्वारा प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, बी.एड. के अध्यापकों ,अध्यापिकाओं व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूर्व दीपावली पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की तथा रचनात्मक कार्यों द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास व सांस्कृतिक
कार्यक्रमों में इसी प्रकार प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, बी.एड. छात्र अध्यापकों एवं नव निर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने प्रकाशोत्सव दीपावली पर्व के विषय में अपने-अपने विचारों के साथ बी.एड छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ, पोस्टर प्रतियोगिता, मनमोहक सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर डॉ पी. सागर द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने व मिट्टी के दीयों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । डॉ अजीत कुमार सैनी द्वारा प्रकाश पर्व सप्ताह के अवसर पर छात्र अध्यापकों को रंगोली के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया । महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बी.एड सहायक प्राध्यापक हेम चंद्र पांडे ने छात्र अध्यापकों को चिंतन व मनन द्वारा ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करने तथा रंगोली के रंगों के समान ऊर्जावान एवं समाज में क्रियाशील होने के लिए प्रेरित किया । चीफ प्रॉक्टर डॉ इंद्र मोहन पंत, डॉ कमला पांडे, डॉ गीता भट्ट आदि प्राध्यापकों ने रंगोली
प्रतियोगिता, स्वरचित कवितापाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर महाविद्यालय बी.एड छात्र अध्यापक सपना सागर, अंजलि त्रिपाठी, पूनम शाही, योगेश सिंह, गोकुलानंद, संतोष कुमार, नवीन, रजनी, मुकेश, रवि, विमला, गीता धामी, कामाक्षी, पवन, मणिका आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का विधिवत संचालन बी.एड सांस्कृतिक परिषद सचिव योगेश जोशी द्वारा किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार