हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले –अखाड़ा

देहरादून–अखाड़ा परिषदों के साथ विश्व हिन्दू परिषद ने मंदिर निर्माण को किया शंखनाद प्राथमिक महामहिम राज्यपाल को मंदिर निर्माण के तत्काल निर्माण का ज्ञापन केन्द्र सरकार को पहुंचाने का प्रयास अगर बात न बनी तो बड़े आन्दोलन को तैयार हैं संत समाज व परिषद वक्ताओं ने कहा यह सर्वविदित है कि हिंदू समाज 1528 से ही श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है इसके समाधान के लिए कई बार वार्ताओं के प्रयास भी हुए है जो हर बार असफल सिद्ध हुए है 1950 से न्यायपालिका में भी प्रयास
चल रहे हैं सर्वोच्च न्यायालय में विरोधी पक्ष ने मूल मुकदमे की सुनवाई टालने के लिए हर प्रकार की चाले चली आगे क्या होगा कुछ निश्चित नहीं है श्री राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण हिंदू समाज का 1528 से ही दृढ़ संकल्प रहा है अनावश्यक विलंब हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ले रहा है वर्तमान परिस्थिति में इसका समाधान यही हो सकता है कि केंद्रीय सरकार कानून बनाकर श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें उत्तराखंड की राम भक्त जनता व संत समान आपसे अनुरोध करता है आप प्रदेश की राम भक्त जनता की भावनाएँ केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कृपा करें देवभूमि में संतों का विगत से शंखनाद अक्षरः फलीभूत हुआ है हिंदू समाज शीघ्र भव्य राम मंदिर देखना चाहता रहा है उसी दिशा मे आज उत्तराखण्ड प्रांतीय विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल व अखाडो के सभी संतो मंहतो के साथ महामहिम राज्यपाल को ज्ञाप दिया जिसमे देवभूमि की 80 संस्थाओं का सहमति पत्र भी संलग्न रहे और संतो ने निवेदन किया की अगर अब मंदिर निर्माण मे कुछ भी देरी हुई तो संतो के मार्गदर्शन मे विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल व वह सभी रामभक्त जो मंदिर निर्माण का संकल्प मन मे संजोये है वह विशाल आन्दोलन को बाध्य होंगे
और धरना प्रदर्शन , विशाल सभाओं ,आमरण अनशन के साथ बलिदान भी देंगे निम्न अखाड़ा परिषद के स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, देव आनंद सरस्वती राष्ट्रीय सचिव जूना अखाड़ा ,  कृष्ण वीर गिरी महानिर्वाणी टपकेश्वर महादेव, रामेश्वर दास ऋषिकेश , स्वामी रूपेंद्र प्रकाश प्राचीन अवधूत मंडल , कपिल मुनि , साध्वी गंगा दास पंचवटी आश्रम , महंत प्रेमदास  कोठारी बड़ा अखाड़ा , संत दामोदरशरण बड़ा अखाड़ा , जसवेन्द्र शास्त्री  कोठारी निर्मल अखाड़ा , अमरदीप निर्मल अखाड़ा , महंत त्रिवेणी दास  नया उदासीन अखाड़ा, व केन्द्रीय मंत्री विहिप व रविदेव आनन्द , विहिप प्रांत मंत्री प्रदीप मिश्रा, विहिप प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक, विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा , विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता , महानगर संयोजक संजीव बालियान , सेवा प्रमुख हरीश कोहली , संह संयोजक कमल बिजल्वान , उमेश चानना , आर्यन कुकरेती , नितिन गौतम जी विहिप जिलाध्यक्ष हरिद्वार , पंकज चौहान प्रचार प्रमुख हरिद्वार कुल दो दर्जनों से अधिक संत व विहिप बजरंग दल पदाधिकारी मिले

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार