बस खाई में गिरी 5 लोग घायल

देवप्रयाग-ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरीकुंड से ऋषिकेश जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या UK15 TA 0493 यात्री बस साकनीधार के पास दोपहर 12.30 बजे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 34 यात्री सवार थे। जिसमे कई लोग घायल हो गए।घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
खबर के अनुसार हादसा देवप्रयाग के निकट हुआ, यह बस रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी, तभी अचानक गाड़ी का पट्टा टूटने के कारण संतुलन बिगड़ा और बस खाई की और जा गिरी गनीमत रही कि बस आगे गहरी खाई की और जाने से पहले रुक गई। इस तरह चमत्कार से कई लोगों की जिंदगी बच गई। बस में मौजूद कई सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।राहत एवं बचाव के लिए देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंच गया है। डीएम सोनिका ने बताया कि बस में 35 लोग सवार थे। जिनमे से सुखवीर, उम्र 20 वर्ष, धामपुर, यूपी, जयपाल 17 वर्ष, सुरेंद्र  17 वर्ष, अभिनव 29 वर्ष, प्रेम 24 वर्ष सभी निवासी कालीकोट नेपाल को 108 सेवा और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। जंहा उनकी स्थिति खतरे से बहार बताई जा रही है। अन्य लोगों को अपने गंतव्य के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार