नाम बदलकर युवती के साथ दुष्कर्म

देहरादून–फिरोज खान पुत्र असलम खान नि0 360 साबरी गेट, नियर बड़ी मस्जिद, थाना कोटवाली मेरठ उम्र  27 वर्ष के विरूद युवती ने कोतवली में तहरीर दी। कि मुझे गाना गाने का शोक था और मैंने जुलाई 16 में इंडियन आइडियल के लिए सिंगिंग ओडिशन हेतु इनकी वेबसाइट पर अपनी फोटो डाली उसके बाद इनके पास एक फ़ोन आया और उसने कहा कि में इंडियन आइडियल के ओडिशन करवाता हूं, और मेरा नाम अभिषेके नेगी है, और में आपकी साइड का ही रहने वाला हूं, आपको फीस भी नही देनी पड़ेगी, इस प्रकार यह बातें करने लगा, और यह जुलाई 2016 में देहरादून आया और इसने अपनी बातों में उलझाकर युवती को मसूरी ले गया, वहां पर ओडिशन के बारे में बताया, जिससे युवती को यकीन हो गया कि यह इंडियन आइडियल से ही हैं,और युवती को झांसे से एक होटल के रूम में ले जाकर इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया, और ये कहा कि जिस जगहा तुम जाने वाली हो वहां ये सब नार्मल बात है, इसकी तुम्हे आदत डालनी पड़ेगी, अपना कैरियर बनाने के लिए युवती  ने उस टाइम बर्दास्त कर लिया, उसके बाद इसने युवती को दिल्ली यह कह कर बुलाया कि तुम्हारी ऑडिशन के लिए एक्सपर्ट से प्रैक्टिस करानी होगी, इस पर पीड़िता दिल्ली चली गयी, यहां पर कमरा भी इसी ने दिलवाया था,


वहा भी दो दिन तक इसने दुष्कर्म किया, और इनको कन्वेंस किया कि तुम ओडिशन छोड़ो और CA के लिए तैयारी करो, चूकि पीड़िता b. कॉम की छात्रा थी, इसके बाद यह घर आ गयी थी, इसी दौरान वह देहरादून आया और रेलवे स्टेशन पर एक होटल में ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए, फिर यह वहां से घर बापस आ गयी थी, फिर इन्होंने स्टडी के लिए माता पिता से परमिशन ली और दिल्ली स्टडी के लिए चली गयी, वहां पर यह 6-7 महीना रही, और यह बीच बीच मे आता रहता था और इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाता था, और इसने कहा कि वह शादी करेगा, एक दिन अचानक इसके पर्स में रखी id इनके हाथ लगी तो उस पर इसका फ़ोटो था और इसका नाम फ़िरोज़ खान लिखा था, जिसे देखकर शॉक लगा कि इसने अपना नाम अभिषेक नेगी बताया था तथा यह भी कहा था कि वह भी पहाड़ से ही है, इसके बाद जब इससे पूछा तो इसने बताया कि वह मुस्लिम है, तभी यह तुरंत वहा से अपने घर चली आयी, और अपनी आप बीती सारी कहानी अपने माता पिता को बताई। दिल्ली प्रवास के दौरान अपनी दोस्ती का वास्ता देकर अपनी आर्थिक तंगी की बात कहकर इसने पीड़िता का एटीएम भी ले लिया था, उसके बाद उस एकाउंट का उपयोग उसके द्वारा ही किया जा रहा था, बाद में पता चला कि उस एकाउंट में कुछ अवैध ट्रांजेक्शन हुए हैं, उक्त एकाउंट की डिटेल्स निकाली तो उसके द्वारा इनका एकाउंट का इस्तेमाल किसी धोकाधड़ी में किया गया हैं, जिसके संबंध में सेक्टर 4 थाना बोकारो झारखंड में उक्त एकाउंट होल्डर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ है, इस पर पूर्ण विश्वास हो गया कि उक्त शक्श एक शातिर किस्म का बदमाश हैं जो भोली भाली लड़कियों को झांसा देकर अपना नाम बदलकर अपने जाल में फसाकर उनका शारीरिक योन शोषण करना तथा ओडिशन के नाम पर पैसे ऐठना इसका मुख्य कार्य है, इस पर  युवती ने थानें पर धारा 376, 419, 420,505 ipc के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करवाई जिस पर एसएसपी द्वारा उक्त घटना को अति संवेदनशीलता से लेते हुए , उक्त शातिर अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए,  उक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, co सिटी ने प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन  तथा व0उ0 निरी0 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा उक्त अभियुक्त के संबंध में पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई तथा इसी दौरान पाया कि वह आज भी उक्त युवती से संपर्क में है, तथा देहरादून आने के लिए बार- बार दवाब बना रहा हैं, इस पर जानकारी मिली कि वह युवती से मिलने मेरठ से देहरादून आ रहा है,उक्त शातिर को पकड़ने के लिए युवती के सहयोग से जाल बिछाया गया, और उक्त युवक को 3 अक्टूबर को तहसील चौक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।उक्त युवक से पूछताछ पर चोकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये है, इसने बताया कि यह ग्रेजुएट है, तथा दिल्ली से bca भी किया है, वर्तमान में यह रसिया में आर्टिफीसियल ज्वैलरी की एक्सिबिशन लगाता है, अर्टिफिकेल ज्वेलरी दिल्ली से खरीदकर रसिया ले जाता है, 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार