खेल आपसी प्रेम और सदभावना जागृत करने में सहायकः राज्यपाल

देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज में आयोजित 16वें राष्ट्रीय इण्डियन मिलिट्री काॅलेज साॅकर कप टूर्नामेंट 2018 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों, विशेषकर विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि खेल जीवन में बहुत आवश्यक हैं। इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहने चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाडियों में खेलभावना तथा आपस में प्रेम भाव से रहने की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी

खिलाडियों के साथ ही प्रतियोगिता को देखने आए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। राज्यपाल ने उपविजेता टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभी उन्हें और अवसर प्राप्त होंगे, थोड़ी और मेहनत कर आप भविष्य में विजेता हो सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना उच्चतम प्रदर्शन तथा सच्ची खेलभावना के साथ इस टूर्नामेंट का आनन्द लिया होगा। कार्यक्रम में कर्नल विवेक शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार