गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान का धरना 24वें दिन में

देहरादून–गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान ने नवरात्रि के पहले दिवस पर कार सेवा कर स्थापित किया,नया धरना आवास गैरसैण अभियान से जुड़े आंदोलनकारियों ने आंदोलन को वृहद स्वरूप देने के लिए 20X15 का नया धरना प्रवास के लिए कारसेवा भी की,नवरात्रि के पहले दिवस शक्ति की प्रतीक देवी का स्मरण कर कारसेवा में बडी संख्या में
अभियानकर्मी सम्मिलित हुए| कारसेवा पश्चात आयोजित बैठक में 13 अक्टूबर को एक खुले विमर्श के तहत रणनीतिक बैठक की तैयारी पर चर्चा की गई| इस अवसर पर लिए गए निर्णय पर आनंद प्रकाश जुयाल ने बताया कि नए धरना स्थल को पर्वतीय संस्कृति व सामाजिक परिवेश के अनुरूप संगठित व संवारा जाएगा| आंदोलन को गतिमान बनाने के लिए व्यापक जनसंवेदना की रूप रेखा तैयार की जाएगी| और सभी संगठनों को एकजुट किया जाएगा| धरना स्थल पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं के अभाव पर प्रशासन से बात करने के लिए समाज सेवी हर्ष मैंदोली को जिम्मेदारी प्रदान की गई|धरना स्थल पर कारसेवा कार्यक्रम, बैठक एवम् धरना समर्थन करने वालों में आनंद प्रकाश जुयाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, हर्ष प्रसाद मैंदोली, एन. एन. भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट, मधुसूदन थपलियाल, राजकुमार चौहान, नरेन्द्र सिंह रावत, लक्षमण सिंह रावत, के. नवानी, मदन भंडारी, पीसी थपलियाल, रमेश, जवाहर प्रसाद, हरेराम कुमार, कृष्ण काँत कुनियाल मनोज ध्यानी (राज्य आंदोलनकारी), उत्तराखंड अंगेस्ट करप्शन के सुरेश नेगी आदि उपस्थित रहे|


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार