बस खाई में गिरी 14 घायल

पौड़ी–सेन्धी खाल के पास बस खाई में गिरी  घटना 7:15 मिनट सुबह की घटना है। कोटद्वार-तिमलसैण -रिखणीखाल मार्ग पर सिरोबाड़ी के पास बस गिरी कई 14 लोग घायल हुए,
बस  5:30 बजे कोटद्वार से चलती है और कोटद्वार से दुगड्डा, सेंधीखाल, पॉणी ढौटीयाल, बढ़ गांव, चबढैता, बसडा, तिमलसैण, गौछैणा, सौलीखांन्द, पाणीसैण होते हुए रिखणीखाल जाती है और फिर वापस 1:00 बजे कोटद्वार के लिए निकलती है इसमें रविवार की छुट्टी के बाद विद्यालयों को जाते हैं शिक्षक, लवली मैडम बड़का सैण को ज्यादा चोट बताई जा रही है,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार