बस खाई में गिरी 14 घायल
पौड़ी–सेन्धी खाल के पास बस खाई में गिरी घटना 7:15 मिनट सुबह की घटना है। कोटद्वार-तिमलसैण -रिखणीखाल मार्ग पर सिरोबाड़ी के पास बस गिरी कई 14 लोग घायल हुए,
बस 5:30 बजे कोटद्वार से चलती है और कोटद्वार से दुगड्डा, सेंधीखाल, पॉणी ढौटीयाल, बढ़ गांव, चबढैता, बसडा, तिमलसैण, गौछैणा, सौलीखांन्द, पाणीसैण होते हुए रिखणीखाल जाती है और फिर वापस 1:00 बजे कोटद्वार के लिए निकलती है इसमें रविवार की छुट्टी के बाद विद्यालयों को जाते हैं शिक्षक, लवली मैडम बड़का सैण को ज्यादा चोट बताई जा रही है,
बस 5:30 बजे कोटद्वार से चलती है और कोटद्वार से दुगड्डा, सेंधीखाल, पॉणी ढौटीयाल, बढ़ गांव, चबढैता, बसडा, तिमलसैण, गौछैणा, सौलीखांन्द, पाणीसैण होते हुए रिखणीखाल जाती है और फिर वापस 1:00 बजे कोटद्वार के लिए निकलती है इसमें रविवार की छुट्टी के बाद विद्यालयों को जाते हैं शिक्षक, लवली मैडम बड़का सैण को ज्यादा चोट बताई जा रही है,
Comments
Post a Comment