फर्नीचर की दुकान में आग और फर्नीचर जलकर खाक

देहरादून-डबराल फर्नीचर की दुकान में लगी आग दुकान सहारनपुर रोड निकट मातावाला बाग पर हैं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व फायर टैंकर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग से फर्नीचर जलकर खाक हो गये, तथा इसमें काम करने वाला विवेक कुमार पुत्र किशनलाल निवासी चन्दर नगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष आग की चपेट में
आकर झुलस गया, इसको पुलिस द्वारा जनता की मदद से बाहर निकाला गया, इसको बचाने में अन्य दो लड़के भी हल्के झुलस गए । आग लगने के कारणों की जांच से पाया कि उक्त फर्नीचर शॉप के गोदाम में जहाँ पर तारपीन का तेल, वार्निश, व पेंट आदि अति ज्वलनशील रखे थे, गोदाम में अधिक मच्छर होने के कारण घायल विवेक द्वारा माचिस से मार्टिन कोयल जलाते समय  चिंगारी नीचे पड़े तारपिन के तेल पर गिरी और आग लगने से गोदाम में एकदम आग फेल गयी, विवेक को बाहर निकलने का भी मौका नही मिल सका, बमुश्किल विवेक को बाहर निकला गया, जिसको इलाज हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजा गया है, जिसका इलाज जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार