राज्य में त्राहीमाम-त्राहीमाम और मुख्यमंत्री सिंगापुर -कांग्रेस
देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एनडीए की केन्द्र सरकार में भाजपा के मंत्री समेत केन्द्र व राज्यों के भाजपा नेताओं मंत्रियों सांसदों व विधायकों द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध विषवमन अभद्र भाषा व गाली गलौच के प्रयोग को आरएसएस की सड़ीगली मानसिकता का परिचायक बताते हुए बीजेपी के बिगडे बोलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया।कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरूद्ध अभद्र भाषा व गालीगलौच का अगर प्रधानमंत्री खण्डन नहीं करते तो इसका स्पष्ट मतलब है कि उनकी सहमति से ही यह सब चल रहा है। धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार नजर आ रही है और इसलिए बौखलाहट में वे स्वयं व उनके दल के लोग स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ।
धस्माना ने कहा कि भाजपा नेताओं के इन बिगडे बोलों का जबाब कांग्रेस उनकी भाषा में नहीं देगी क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी के वारिस हैं । देश की जनता 2019 में बीजेपी को स्वयं सबक सीखा देगी। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री सिंगापुर, बंगलौर और मुंबई जाकर उद्योगपतियों फिल्मी हस्तियों से मिलकर उनकों उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण दे रहे हैं दूसरी तरफ पूरा राज्य आपदा झेल रहा है और त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रहा है। राजधानी समेत राज्य की सड़कों का हाल बुरा है। देहरादून के मुख्य मार्गो से लेकर गली मोहल्लों व कालोनियों की सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी है। प्रदेश के राष्ट्रीय राज्यमार्ग राज्य राजमार्ग व संपर्क मार्ग बुरी स्थिति में हैं मंगलौर से हरिद्वार एवं हरिद्वार से देहरादून तक एन0एच0 ध्वस्त पड़ा है इसी प्रकार कोटद्वार से पौड़ी, टिहरी से उत्तरकाशी व जोशीमठ से बदरीनाथ का हाईवे कई जगह ध्वस्त हो गया है कुमाउ मण्डल की सड़कों का हाल भी बुरा है। नैनीताल में पूरी सडक ही झील में समा गयी है। उन्होंने कहा कि इतने बुरे हालातों में निवेश्क किस तरह से आर्कर्षित होगा यह समझ से परे है। राज्य सरकार के सिडकुल के पास उद्योग को देने के लिए 1 हजार एकड जमीन भी पूरी नहीं है ऐसे में उद्योगों को कहां जमीन दी जाऐगी। इस का उत्तर सरकार के पास नहीं है।उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दे व मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश व्यापी आन्दोलन राफेल के मुद्दे पर 7 सितम्बर से जिलेवार शुरू होगा, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह स्वयं भागीदारी करेंगे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी, महेश जोशी,राजेश चमोली,संदीप चमोली, आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment