पृथक जनपद की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे क्षेत्रवासी

 उत्तरकाशी -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बड़कोट पहुंच कर तहसील कार्यालय में 15 अगस्त, 2018 से "यमुनोत्री पृथक जनपद संघर्ष समिति रवाई" के बैनर तले पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर भूख हड़ताल में बैठे क्षेत्रवासियों को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया।विधायक पुरोला राजकुमार ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा, जिलाध्यक्ष  राजेन्द्र राणा, पूर्व जि.प. अध्यक्ष सकल
चंद रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, अभिषेक सिंह, एआईसीसी सदस्य हंसपाल बिष्ट, पीसीसी सदस्य सोहन बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख रचना बहुगुणा, ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र पंवार, मनमोहन चौहान, रामप्रसाद सनवाल, मनमोहन प्रसाद, अजवींन पंवार, राजपाल रावत समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन रहे मौजूद।अध्यक्ष द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे अटल सिंह असवाल, भरत चौहान, शक्ति प्रसाद डोभाल, प्रेम सिंह, भोला नौटियाल, चंडीप्रसाद व अन्य का माल्यार्पण किया।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत