भारत बंद का मिला जुला रहा असर

 देहरादून– अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लगभग 21 पार्टियों के साथ मिलकर देश में बढ़ रही महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थ के रोज बढ़ते भाव के खिलाफ भारत बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिलकर देश के राज्यों में  भारत बंद को सफल बनाने
 के लिए  बाजार बंद करवाया और रैलियां निकाली गई बिहार में आगजनी और रेल रोको व बसों में भी तोड़फोड़ हुई तो वहीं उत्तराखंड में भी भारत बंद का मिला जुला असर रहा दून की सड़कों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता भारत बंद को सफल बनाने का प्रयास किया गया  सुबह के समय  कांग्रेसी कार्यकर्ता घंटाघर से होते हुए धामावाला दुकानें बंद करवाने के लिए निकले पलटन बाजार में  कुछ व्यापारियों से उनकी दुकान बंद कराने को लेकर नोकझोंक हो गई और इस तीखी नोकझोंक में व्यापारियों ने अपनी दुकानों को कुछ समय के लिए बंद कर फिर खोल दी थी, वही असम में कांग्रेस महासचिव आसाराम,
प्रदेश प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने देशव्यापी भारत बंद के मौके पर असम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत बंद  की रैली निकाली गई उसमें शामिल हुए और असम की राजधानी गुवाहाटी में प्रदर्शन के दौरान असम सचिवालय के आगे प्रदर्शन करते हुए प्रदेश प्रभारी हरीश रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष रिपुन बोरा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी गिरफ्तार हुए,            

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत