आप का जिलास्तरीय "जन-जागृति" सभा
देहरादून-आम आदमी पार्टी जिला देहरादून द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत एक विशाल जिलास्तरीय "जन-जागृति" सभा का आयोजन स्थानीय हिन्दी भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा ने की। इसके पूर्व सिन्हा द्वारा कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जाकर मसूरी व खटीमा के शहीद आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर "आप" के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी की यह जन-जागृति सभा उत्तराखण्ड मेंव18 वर्षों से पीड़ित, शोषित व उपेक्षित जनता को भ्रष्टाचार के विरूद्ध लामबंद करने के उद्देश्य के साथ आयोजित की गई है। जिसके माध्यम से
"आप" नेताओं के अनुसार यह जन-जागृति सभा संगठन निर्माण में अब तक किये गये कार्यो को धरातल पर उतारने व समग्र सभ्य समाज में पार्टी की आगामी निकाय चुनाव में मजबूत स्थिति का संदेश देने के लिये की गई है। पार्टी ने कहा कि "आप" के बढते जनाधार को देखकर काँग्रेस-भाजपा बौखलाई हुई है, ईमानदारी की यह लड़ाई दौलत और जूनून के बीच है, अब देखना यह है कि देवभूमि की जनता किसका चयन करती है। सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता काँग्रेस और भाजपा के कुशासन से त्रस्त है परन्तु विकल्पहीनता के अभाव में इन्हीं में से किसी एक को चुनना मजबूरी थी, लेकिन इस बार निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के रूप में एक सशक्त, स्वच्छ व ईमानदार विकल्प जनता के सामने है. उत्तराखण्ड बाल्याव्स्था से वयस्क होने को है लेकिन हमारे भाजपा-काँग्रेस के नीति निर्माताओं ने इस उत्तराखण्ड को बरबाद कर दिया है। जिस संकल्पना के साथ राज्य आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया था, उनकी भावनाओं की दलाली करने का कार्य हमारे राजनेता करते आ रहे हैं। आज हम राज्य की जनता को इस जन-जागृति सभा के माध्यम से उत्तराखण्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का आहवान करते है, जिस प्रकार 17 वर्षो से राज्य की जनता का शोषण हो रहा है अब इस रूढ़िवादिता को उखाड़ फेंकने के लिऐ उत्तराखण्डी आज आम आदमी पार्टी के पक्ष में एकजुट हो रहा है।
आप ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड में हताश व निराश हो चुके अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थय, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूतभूत आवश्यकताओं को पहुंचाने का संकल्प लिया है। प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दस्तक से भाजपा-कॉंग्रेस बौखलाई व घबराई हुयी हैं, क्योंकि यह स्पष्ट हो चुका है भाजपा, काँग्रेस से नही आम आदमी पार्टी से डर रही है, जिस गति से पार्टी का जनाधार राज्य मे दिन-प्रतिदिन बढ रहा है, इससे भ्रष्टाचारी राजनेताओं के मन में खौफ पैदा नजर आ रहा है, आज दिल्ली से ज्यादा आम आदमी पार्टी की जरूरत उत्तराखण्ड राज्य को है, हम आम जनता को यह विश्वास दिलाते हैं कि आगामी निकाय चुनाव के परिणाम निगमों-पालिकाओं मे हो रहे भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगाने वाले हैं।उन्होंने कहा कि पिछले सत्रह वर्षों से काँग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से उत्तराखंड व उत्तराखंड की जनता को लूटा और छला है. इन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि को घोटाला-भूमि बना दिया है. कॉंग्रेस भाजपा को चोर कहती है और भाजपा काँंग्रेस को चोर कहती है, जबकि दोनों ही मिले हुये हैं. ये चोर-चोर मौसेरे भाई हैं,उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर लोककल्याणकारी नीतियाँ लागू की जायेंगी.जन-जागृति सभा में विशेष रूप से आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत पार्टी के कर्मठ नेताओं ने विभिन्न वार्डो से बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शीर्ष नेत्तृव के समक्ष टिकट माँगने हेतु अपनी दावेदारी भी पेश की। सभा में उपस्थित देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य
कर रहे प्रतिभाशाली व बुद्धिजीवी सभ्य समाज जन, विभिन्न समुदायों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि व पूर्व में निकाय व विधानसभा चुनाव लड़ चुके समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
Comments
Post a Comment