सी एस ने लंदन से लिया आपदा का जायजा
लंदन-मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में लंदन (यूके) में हैं। उन्होंने लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा। जिलाधिकारियों ने अवगत कराया कि बंद
सड़कों को खोलने, मलबा हटाने, बाधित पेयजल और बिजली आपूर्ति बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है। जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए कार्मिक तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि मानसून आने से पहले तैयारियों की तीन बैठके हो चुकी हैं। वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए तीन महीने का राशन स्टॉक करने, बाढ़ सुरक्षा चौकियों को दुरुस्त रखने, दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, राहत बचाव कार्य के उपकरणों को चेक करने, कनेक्टिविटी बनाये रखने के निर्देश दिए गए थे। व्हाट्सएप ग्रुप से सभी सम्बंधित अधिकारी जुड़े हुए हैं। आईआरएस(इंसिडेंट रेस्पॉन्स सिस्टम) के माध्यम से शासन और फील्ड स्तर के दायित्व निर्धारित हैं।
Comments
Post a Comment