पर्वतारोही दल माउण्ट जाॅगिन-के लिए रवाना किया

देहरादून-राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में युवा पर्वतारोहियों के एक दल को गढवाल हिमालय में स्थित माउण्ट जाॅगिन-1(6456 M), माउण्ट जाॅगिन-3(6116 M) के लिए रवाना किया। राज्यपाल डाॅ0 पाल ने पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एवं सुरक्षित अभियान की कामना की। 
 सितांशु कुकरेती के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल 4 अगस्त को रवाना होकर 17 अगस्त को लौटेगा। इस दल द्वारा 15 अगस्त को  दोनों चोटियों पर भारतीय ध्वज फहराया जायेगा। सितांशु कुकरेती ने बताया कि उनके दल के सदस्यों ने अप्रैल माह में माउण्ट  बंदरपूंछ (6316 M) का आरोहण 08 दिन में पूरा किया है। यह अभियान इण्डियन माउण्टेनियरिंग फाउण्डेशन द्वारा अनुमोदित किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार