गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया
देहरादून-विगत कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण जलस्तर बढने से सोंग नदी का पानी गांव में घुस गया जिससे बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जनपद देहरादून के तहसील ऋषिकेश के अतंर्गत ग्राम गैहरीमाफी की घटना में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। राहत-बचाव कार्य अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में तहसीलदार ऋषिकेश, रजिस्ट्रार, कानूनगो, लेखपाल व सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ताओं सहित पुलिस-प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाया जा रहा है।
गौहरीमाफी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम द्वारा राहत कैम्प माध्यमिक विद्यालय रायवाला में स्थापित किया गया है,
जहां 150 प्रभावितों रहने भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री तथा एक हैल्थ कैम्प भी स्थापित किया गया है। अब तक 72 पुरूष, 14महिला , 10 बच्चे कुल 96 लोगो का रैस्कयू राहत किया गया । जिन परिवारों के घरो में पानी भर गया है जिला प्रशासन द्वारा आंकलन्न कर धनराशि वितरण का कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। जिनमें छप्पन सिंह पुत्र भोला सिंह के परिवार केा 6 सदस्यों तथा जय सिंह पुत्र सुखम सिंह के परिवार के 12 सदस्यों सहित माॅ आनन्दमाई इण्टर कालेज गौहरी माफी, में शिफ्ट किया गया है। धर्म सिंह राणा पुत्र मोहर सिंह के परिवार के 6 सदस्यों,शीला देवी पत्नी शरण सिंह के परिवार के 5 सदस्यों , कुवर सिंह पुत्र जगन्नाथ के परिवार के 5 सदस्यों , बसन्त नाथ पुत्र मूर्ति नाथ के परिवार के 8 सदस्यों , शन्ति देवी पत्नी बेताल सिंह के परिवार को 5 सदस्यों सहित, छोटा सिंह पुत्र बहादुर सिंह के परिवार के 8 सदस्यों सहित सम्बन्धित के पड़ोस के परिवार मे शिफ्ट किया गया है। विशाल पुत्र. सुरेन्द्र के परिवार को 4 सदस्यों सहित, धनपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र के परिवार के 4 सदस्यों सहित, सुनिल पुत्र रामधारी के परिवार को 5 सदस्यों सहित, सम्बन्धित के निकट सम्बन्धियों के यहां शिफ्ट किया गया है। सोदान सिंह पुत्र जहरी प्रसाद के परिवार के 5 सदस्यों सहित कैंसर अस्पताल गौहरीमाफी में शिफ्ट किया गया है। गोविन्द सिंह पुत्र मोनाराम के परिवार केा 12 सदस्यों सहित, मनू ठाकुल पुत्र वकीर ठाकुर के परिवार को 3 सदस्यों सहित, संजय पुत्र दलेल सिंह के परिवार को 4 सदस्यों सहित, बीर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह के परिवार को 8 सदस्यों सहित, सम्बन्धित के निकट सम्बन्धियों के यहां शिफ्ट किया गया है। उमेश गिरी पुत्र अवदेश गिरी (साबह नगर) के परिवार को 4 सदस्यों सहित पंचायत घर साहब नगर तथा प्रकाश चन्द जोशी पुत्र शिव दत्त जोशी के परिवार को 2 सदस्यों सहित पड़ोस के परिवार में शिफ्ट किया गया है।
गौहरीमाफी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम द्वारा राहत कैम्प माध्यमिक विद्यालय रायवाला में स्थापित किया गया है,
जहां 150 प्रभावितों रहने भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री तथा एक हैल्थ कैम्प भी स्थापित किया गया है। अब तक 72 पुरूष, 14महिला , 10 बच्चे कुल 96 लोगो का रैस्कयू राहत किया गया । जिन परिवारों के घरो में पानी भर गया है जिला प्रशासन द्वारा आंकलन्न कर धनराशि वितरण का कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। जिनमें छप्पन सिंह पुत्र भोला सिंह के परिवार केा 6 सदस्यों तथा जय सिंह पुत्र सुखम सिंह के परिवार के 12 सदस्यों सहित माॅ आनन्दमाई इण्टर कालेज गौहरी माफी, में शिफ्ट किया गया है। धर्म सिंह राणा पुत्र मोहर सिंह के परिवार के 6 सदस्यों,शीला देवी पत्नी शरण सिंह के परिवार के 5 सदस्यों , कुवर सिंह पुत्र जगन्नाथ के परिवार के 5 सदस्यों , बसन्त नाथ पुत्र मूर्ति नाथ के परिवार के 8 सदस्यों , शन्ति देवी पत्नी बेताल सिंह के परिवार को 5 सदस्यों सहित, छोटा सिंह पुत्र बहादुर सिंह के परिवार के 8 सदस्यों सहित सम्बन्धित के पड़ोस के परिवार मे शिफ्ट किया गया है। विशाल पुत्र. सुरेन्द्र के परिवार को 4 सदस्यों सहित, धनपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र के परिवार के 4 सदस्यों सहित, सुनिल पुत्र रामधारी के परिवार को 5 सदस्यों सहित, सम्बन्धित के निकट सम्बन्धियों के यहां शिफ्ट किया गया है। सोदान सिंह पुत्र जहरी प्रसाद के परिवार के 5 सदस्यों सहित कैंसर अस्पताल गौहरीमाफी में शिफ्ट किया गया है। गोविन्द सिंह पुत्र मोनाराम के परिवार केा 12 सदस्यों सहित, मनू ठाकुल पुत्र वकीर ठाकुर के परिवार को 3 सदस्यों सहित, संजय पुत्र दलेल सिंह के परिवार को 4 सदस्यों सहित, बीर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह के परिवार को 8 सदस्यों सहित, सम्बन्धित के निकट सम्बन्धियों के यहां शिफ्ट किया गया है। उमेश गिरी पुत्र अवदेश गिरी (साबह नगर) के परिवार को 4 सदस्यों सहित पंचायत घर साहब नगर तथा प्रकाश चन्द जोशी पुत्र शिव दत्त जोशी के परिवार को 2 सदस्यों सहित पड़ोस के परिवार में शिफ्ट किया गया है।
. सुधीर मंगगाई, सहायक अभियन्ता (9412030722), व कुलद्वीप कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता (9410909886) तैनात है।गौहरीमाफी में प्रभावितों के उपचार हेतु डा0 सतोष सकलानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा0स्वा0 केन्द्र रायवाला, डी0सी0 रमोला, फार्मासिस्ट, अति0पा0स्वा0 केन्द्र छिददरवाला, दया शंकर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आ0प्र0स्वा0 केन्द्र रायवाला, राकेश धनाई, कक्ष सेवक, आ0प्र0स्वा0 केन्द्र रायवाला को तैनात किया गया है। गौहरीमाफी आपदा प्रभावितों हेतु राहत कैम्प में खाद्य सामग्री एवं रसोई गैस की आपूर्ति की जा चुकी है जिसमें 10 लीटर दुध, 10 किलो चीनी, 70 किलो आटा, 2 कु0 चावल, 10 लीटर खाद्य तेल, 10 किलो दाल, 3 गैस सिलैंडर, 20 कु0 आलू, फौरी राहत के तौर पर पंहुचाया जा चुका है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि ग्राम गोहरी माफी में माह अगस्त तक का खाद्यान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 35 कु0 चावल और 25 कु0 गेहू,100 ली0 मिट्टी का तेल गोहरीमाफी की राशन की दुकान में भण्डारित है एंव आसपास के जनरज स्टोर में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान उपलब्ध है। कैंसर अस्पताल में 5 परिवार के 35 लोग शिफ्ट किये गए हंै। आज 07.08.2018 को 20 गैस सिलेंडर, 2 कु0 प्याज, 10-15 कि0 टमाटर गांव को राफ्ट के माध्यम से वितरित किए गए। अन्य 7 परिवारों को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्यान वितरित किया गया । सूचना के अनुसार नदी में जलस्तर कम हुआ है एंव ग्राम में घुसा हुआ पानी निकल गया है। रा0उ0मा0 वि0 गौहरी माफी में खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था गतिमान है जिसमें लगभग 100 लोग है।
Comments
Post a Comment