पलायन रोकने को सार्थक प्रयास जरुरी: कर्नल कोठियाल

टिहरी - हिंडोलाखाल ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूथ फ़ाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने शिरकत की। इस दौरान कर्नल कोठियाल से मुलाक़ात करने पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहे समाज सेवी भी कार्यक्रम में पहुँचे। इस मौके पर आम लोगों ने कर्नल कोठियाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में तेज़ी से पलायन हो रहा है। इसे रोकने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। पहाड़ का पानी और जवानी यहाँ के काम नहीं आ रही है। 
हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि पहाड़ का पानी और जवानी दोनों यहाँ के काम आये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं में जोश, जुनून, जज़्बा है।आवश्यकता है तो बस सही दिशा देने की। उन्होंने कहा कि यूथ फ़ाउंडेशन का मक़सद ही युवाओं को सही दिशा दिखाना है। युवा शक्ति के बलबूते ही उत्तराखंड तरक़्क़ी के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है।ब्लॉक प्रमुख जयपाल सिंह ने कर्नल कोठियाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे पहाड़ के युवाओं के लिए बड़ा काम कर रहे हैं। आज यूथ फ़ाउंडेशन के कैम्प से हज़ारों को संख्या में युवा आर्मी में भर्ती हो गए हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण में भी सबसे बड़ा योगदान कर्नल कोठियाल का ही था।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत