दून के बाद मुख्यमंत्री को धूमाकोट की महिला के क्रोध का सामना करना पड़ा

देहरादून  -अभी  जनता दरबार  में हुए विवाद  का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक बार फिर हुआ जनाक्रोश से सामना, धुमाकोट हादसा स्थल पर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे सीएम को जब एक महिला बोली- "भागो वरना पत्थर मारकर भगाएंगे, फिर तुम्हें जो मर्जी करना है कर लेना। और दिन क्यों नहीं घूमते हो तुम लोग इधर, बस वोट बनाने के लिए आ जाते हो।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया