ज़ीरो टॉलरेंस केवल पोस्टरों में ही -भट्ट

देहरादून-यू के डी के वरिष्ठ नेता एस पी भट्ट की कलम से साथियों प्रणाम। यह है अजय सेतिया जो अब फिर उत्तराखंड में अपनी सेवा देने जा रहे है शायद । इनकी काबलियत यह है की सरकार किसी की भी हो यह उसमे बड़ी आसानी से एडजेस्ट हो जाते है। यह महानुभाव पहले बाल आयोग के अध्यक्ष् रहे है । उत्तराखंड सरकार में लाखों रुपये की सेवा बिना नियमावली के यह पहले भी कर चुके है । यह इनके द्वारा तब किया गया था जब उनकी नियुक्ति में आपत्ति लग चुकी थी । यह राजिस्थान के सुरवीर । ग्यानी । वीर प्रतापी सेतिया जी है । यदि जीरो टोलरेंस की सरकार में यह सख्सियत सूचना आयुक्त बनते है तो यह राज्य के लिए ठीक नहीं है।सरकार के पास उत्तराखंड में इस पद पर काम करने के लिए कोई
काबिल उत्तराखंडी नहीं है। यह डेढ़ साल के कार्यकाल में दिख गया है। यह इस राज्य में ही हो सकता है। आयोगों के अध्यक्ष् बाहर के। निगमो के अध्यक्ष् बाहर के। यहाँ तक की मंत्री भी अपने पी र ओ । ओ इस डी हरियाणा से ही बना रहे है। ऐसा क्यों हो रहा है जनता को समझना होगा । यदि किसी को मेरे लिखने में किसी को शक हो तो आर टी आई लगा कर सेतिया के महान कार्य जनता के सामने ला सकते है । कितनी तारीफ़ राज्यपाल ने इनकी की है। अब शायद पाँच साल सूचना आयोग केवल मूर्ति आयोग बन कर रह जाएगा । लोग जाएंगे शक्ल देखेंगे और निराश होकर वापस आ जाएंगे दुःख होता है । हमने इस राज्य के लिए कितनी सहादते दी। संघर्स किया। मगर सब बेड़ा गर्क हो ही गया। सरकारें नौकरी बाहर वालों को दे रही है। स्वरोजगार भी बाहर वाले ले रहे। हमें समूह ग में उलझाया हुवा है उसमे भी लाखों रुपये लगाने पड़ते है तब जाकर कहीँ नौकरी नसीब  होती है। हम सवाल करते है तो आयोग बना कर जनता को गुमराह करते है। सरकारें भी यहाँ बाहर वाले ही बनवा रहे है रूपयों के दम पर इसलिये सरकारें भी बहार की है। केवल नाम के लिए रावत । भट्ट । बहुगुणा ।तिवारी। कोश्यारी। स्वामी। आदि लगा है इनके आगे । इनकी आत्मा नागपुर और देहली में गिरवी है। और केवल चुनाव जितने तक सिमित है। बाकी तो सिर्फ झूट लूट ही है। यदि सेतिया को सूचना आयुक्त बनाया जाता है तो मान कर चलना ज़ीरो टॉलरेंस केवल पोस्टरों में ही है। यह सरकार झूट है सत्य से इनका कोई सरोकार नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार