आम आदमी पार्टी का सदस्यता ग्रहण अभियान

देहरादून,-आम आदमी पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत माजरा क्षेत्र में एक "सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेतागण व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी की विचारधारा व कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित साथियों ने हिंदु-मुस्लिम भाईचारे का एक विशिष्ट संदेश समाज को दिया। जो माजरा क्षेत्र हमेशा से भाजपा-काँग्रेस के लिये साम्प्रदायिक राजनीति का केन्द्र रहा, वहाँ आम आदमी पार्टी द्वारा सडक, पानी, बिजली, स्कूल व अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर शहजाद अली खान, बालेन्द्र तोमर (अध्यक्ष- दून आॅटो रिक्शा यूनियन), मनिन्द्र बिष्ट (महामंत्री- दून आॅटो रिक्शा यूनियन), हयात भाई, इमरान कुरैशी, मनोज डोबरियाल, सैम,  खुशनसीब, शैखर कपिल, महरबान, जावेद, अनिल आदि राजनैतिक व सामाजिक व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों में उतरने की घोषणा के साथ ही राज्य व नगर में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों व सरगर्मियाें में तेजी आ गयी है. स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुये पार्टी द्वारा सघन "निशुल्क सदस्यता अभियान" चलाया जा रहा हैं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम" के अवसर पर बोलते हुए मथ्य दून जिलाथ्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की आम जनता भाजपा-काँग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. उत्तराखण्ड गठन के 17 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी आज तक राज्य की जनता मूलभूत आवश्कताओं के लिऐ संघर्ष कर रही है. 17 सालों से काँग्रेस-भाजपा ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा है और देवभूमि को घोटाला-भूमि बना दिया है.
उन्होंने कहा कि आम जनता खासकर युवा वर्ग का भाजपा और काँंग्रेस से मोहभंग हो रहा है.उत्तराखण्ड की आम जनता दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किये जा रहे ऐतिहासिक विकासोन्मुखी कार्यो से प्रभावित है और प्रदेश में भी एक सशक्त व ईमानदार विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रति आशान्वित है. आज का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम भी उसी की बानगी है. जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी का जनाधार दिन-प्रतिदिन राज्य में बढ रहा है उससे भाजपा- काँग्रेस बौखलाई व घबराई हुयी हैं. स्पष्ट है आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी एक बडे जनादेश की ओर जा रही है. इस अवसर पर प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली, संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, प्रदेश संचालन समिति सदस्य राव नसीम, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, जीतेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार