देहरादून में निकाली गई जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रैली

देहरादून-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के शुभारम्भ के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण संबंधी जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली को निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ0 अंजलि नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली देहरादून स्थित गांधी पार्क से शुरू होकर घंटाघर, दिलाराम चौक, बुद्धा चौक आदि मुख्य मार्ग से होते हुए नगर निगम प्रांगण में सम्पन्न हुई।रैली में आशा कार्यत्रियों, आशा फैसिलिटेटर्स, राज्य नर्सिंग स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में परिवार नियोजन तथा जनसंख्या स्थिरिकरण के संदेश लिखी  तक्तियों और बैनर पोस्टर  और नारों से जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 यूएस चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण सिंह रावत, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, आर के एस के प्रबंधक अनूप चौहान, क्वालिटी एश्योरेंस प्रबंधक अमित कुमार, आईईसी फैसिलिटेटर पूजन नेगी, जिला आशा प्रबंधक दिनेश पांडे, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार