गोपेश्वर पुलिस ने बरामद कि ATM से निकली रकम
चमोली- देवेंद्र सिंह ने गोपेश्वर मंदिर मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से अपने PNB बैंक के ATM कार्ड से रुपये निकालने गया था जहाँ ATM मशीन में सर्वर डाउन होने के कारण बहुत देर में कई बार एटीएम प्रयोग करने पर उसने द्वारा 4000 ₹ निकाले थे, किंतु उसके एटीएम से जाने के बाद गोपेश्वर बाजार पहुचने पर उसने अपना मोबाइल फोन देखा तो उसमें दो msg जिसमें पहेली बार उसके एकाउंट से 5000 ₹ व दूसरी बार 4000 ₹ कुल 9000 ₹ निकलने के आये हुये थे। देवेंद्र को अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास होते ही उन्होंने थानाध्यक्ष कुंदन राम को देवेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम सैकोट थाना चमोली ने आकर सूचना दी कि वह उक्त व्यक्ति से पूछताछ से पता चला कि उक्त अवधि में जब उसके रुपये एटीएम से नही निकल रहे थे तो अन्य लोगो ने भी अपना एटीएम प्रयोग किया था। सूचना को गंभीरता से लेते
थानाध्यक्ष द्वारा आरक्षी प्रेमलता और पुलिस यूनिट में नियुक्त आरक्षी चंदन सिंह को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये यूनियन बैंक जाकर एटीएम की cctv फुटेज व उक्त अवधि में विभिन्न एकाउंट से निकली धनराशि की जानकारी, PNB बैंक से शिकायतकर्ता के के एकाउंट की जानकारी प्राप्त की गई। जिससे ज्ञात हुआ कि पीड़ित के साथ ही एक अन्य महिला भी एटीएम कक्ष में पैसे निकालने आयी थी जहाँ पर सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण पीड़ित व्यक्ति के 5000 ₹ की धनराशि उक्त महिला द्वारा अपना समझ कर आहरित कर ली गयी थी, उक्त जानकारी के आधार पर महिला का पता लगाकर उसके एकाउंट यूको बैंक की जानकारी की गई तथा उक्त धनराशि देवेंद्र सिंह की होना पाये जाने पर उन्हें वापस लौटायी गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए देवेंद्र सिंह, गोपेश्वर की जनता व बैंक स्टाफ द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।
थानाध्यक्ष द्वारा आरक्षी प्रेमलता और पुलिस यूनिट में नियुक्त आरक्षी चंदन सिंह को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये यूनियन बैंक जाकर एटीएम की cctv फुटेज व उक्त अवधि में विभिन्न एकाउंट से निकली धनराशि की जानकारी, PNB बैंक से शिकायतकर्ता के के एकाउंट की जानकारी प्राप्त की गई। जिससे ज्ञात हुआ कि पीड़ित के साथ ही एक अन्य महिला भी एटीएम कक्ष में पैसे निकालने आयी थी जहाँ पर सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण पीड़ित व्यक्ति के 5000 ₹ की धनराशि उक्त महिला द्वारा अपना समझ कर आहरित कर ली गयी थी, उक्त जानकारी के आधार पर महिला का पता लगाकर उसके एकाउंट यूको बैंक की जानकारी की गई तथा उक्त धनराशि देवेंद्र सिंह की होना पाये जाने पर उन्हें वापस लौटायी गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए देवेंद्र सिंह, गोपेश्वर की जनता व बैंक स्टाफ द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।
Comments
Post a Comment