बस खाई में गिरी 14 लोगों की हुई मौत

टिहरी- उत्तराखंड परिवहन निगम की बस भटवाडी से हरिद्वार आ रही बस किरगीणी के पास गहरी खाई में गिरी, रोडवेज बस में लगभग 31से 32 यात्री बस में यात्रा कर रहे थे  जिसमें लगभग 14 यात्रियों की मौत हो गई है और 18 यात्री घायल हुए हैं ,वही दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। राज्यपाल ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चम्बा उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास  बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यकता होने पर घायलों को एम्स लाने के लिए चम्बा में हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।  मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये व गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। हेलीकाप्टर चम्बा पहुंच चुका है।   मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी कंडीखल और थाना चम्बा का फ़ोर्स मौके पर पहुच चुका है। थाना टिहरी, फायर स्टेशन टिहरी और पुलिस लाइन चम्बा की आपदा टीम व जिलाधिकारी , उप जिलाधिकारी टिहरी, आपदा खोज बचाव टीम मौके पर पहुंच चुके हैं। बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण जो मसीह अस्पताल चम्बा में उपचाराधीन हैं।1-चालक रघुवीर सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी रुड़की गंभीर रेफर, 2- आयांश पुत्र लोकेश निवासी उत्तर प्रदेश उम्र 8 वर्ष गंभीर रेफर 3- विजयराम पुत्र प्रीतम निवासी चिन्याली उत्तरकाशी 4- राकेश शाह पुत्र तारनेश शाह निवासी बिहार 5- रमेश पुत्र तुलाराम चमोला निवासी चमोली 6- ममता पत्नी लोकेश निवासी उत्तरप्रदेश । गम्भीर रेफर 7-  कुसुम 8- महिपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गोचर चमोली।9- मोहम्मद नवाज पुत्र अनवर निवासी बिहार 10- मोहम्मद आशिफ़ पुत्र मोहम्मद आजम निवासी नगीना बिजनोर,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार