भूपेन्द्र ने अजय त्यागी को 115 मतों से हराकर बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
देहरादून-युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम, जिलाध्यक्ष देहरादून के पद पर भूपेन्द्र सिंह नेगी (1752) विजय हुए, उन्होंने अजय त्यागी को (1637) 115 मतों से हराया जबकि तीसरे स्थान पर रितेश(1602) चौथे स्थान पर गोपाल सिंह एवं पांचवें स्थान पर अनिल कुमार रहे। युवा कांग्रेस जिला महासचिव पद पर अभिषेक (582) विजेता रहे , दूसरे स्थान पर अरूण सिह विधानसभा धर्मपुर में विधानसभा अध्यक्ष मो0 जावेद 278 , दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ रहे।
विधानसभा अध्यक्ष राजपुर रोड़ में मोहित मेहता 208 प्राप्त कर विजेता रहे दूसरे स्थान पर गौरव शर्मा,विधान सभा अध्यक्ष ऋषिकेश में अमरजीत सिंह धीमान 166 मत प्राप्त कर विजेता रहे दूसरे स्थान पर ऋषभ राणा रहे।
विधानसभा मंसूरी में वसिम अकरम 233 मत प्राप्त कर विजेता रहे दूसरे स्थान पर अजय सिंह रहे।विधानसभा देहरादून कैंण्ट में323 मत प्राप्त कर शोभित विजेता रहे तथा दूसरे स्थान पर मुकेश रहे उन्होंने 294 मत प्राप्त करें
विधानसभा सहसपुर में नितिश मौर्या ने 378 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की,राहुल सैनी ने डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष 259 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की विधानसभा रायपुर से नयन सैनी ने 302 मत प्राप्त कर विजय हासिल की
विधानसभा अध्यक्ष राजपुर रोड़ में मोहित मेहता 208 प्राप्त कर विजेता रहे दूसरे स्थान पर गौरव शर्मा,विधान सभा अध्यक्ष ऋषिकेश में अमरजीत सिंह धीमान 166 मत प्राप्त कर विजेता रहे दूसरे स्थान पर ऋषभ राणा रहे।
विधानसभा मंसूरी में वसिम अकरम 233 मत प्राप्त कर विजेता रहे दूसरे स्थान पर अजय सिंह रहे।विधानसभा देहरादून कैंण्ट में323 मत प्राप्त कर शोभित विजेता रहे तथा दूसरे स्थान पर मुकेश रहे उन्होंने 294 मत प्राप्त करें
विधानसभा सहसपुर में नितिश मौर्या ने 378 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की,राहुल सैनी ने डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष 259 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की विधानसभा रायपुर से नयन सैनी ने 302 मत प्राप्त कर विजय हासिल की
Comments
Post a Comment