योग की धरती पर योग दिवस मनाने की तैयारी

देहरादून- उत्तराखंड  आध्यात्मिक धरती रही हैं यहां पर हमारे ऋषि मुनियों व देवी देवताओं ने कंदराओं में रहकर तपस्या की जिसके फलस्वरुप उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है वही यहां पर कई साधकों ने योग साधना भी की हरिद्वार में बाबा रामदेव ने योग को विश्व के पटल पर पहचान दिलाई वहीं ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विदेशियों साधकों के द्वारा योग की शिक्षा ग्रहण की जाती है वही ऋषिकेश में एक पूरा गांव है जहां पर योगाभ्यास की कक्षाएं चलाई जाती हैं और विदेशी पर्यटक के द्वारा यहां से योग सिखा जाता है वहीं यहां  पर चौरासी कुटिया है जहां पर बीटल्स बैंड भी हुआ यहां पर भी विदेशी सैलानी एकांत में रहकर योगाभ्यास करते हैं, विश्व ने भारत के योग को पहचाना और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
घोषित किया और इस बार के होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे जिनके साथ लगभग 40 से 50 हजार लोग इस दिन योगा करेंगे इन्हीं सब की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  एफ.आर.आई. जाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई. ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले सामुहिक योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे उनके साथ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अनिल के रतूड़ी मुख्य सचिव उत्तराखंड उत्पल कुमार अन्य आदि अधिकारी मौजूद रहे, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामुहिक योग कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाएं।  कहा कि हमारे बहुत से बुजुर्ग एवं दिव्यांग भाई-बहन हैं जो योग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे भाई बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।ख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एफ.आर.आई. जाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई. ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले सामुहिक योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामुहिक योग कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाएं।  कहा कि हमारे बहुत से बुजुर्ग एवं दिव्यांग भाई-बहन हैं जो योग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे भाई बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार