वृक्षमित्र ने धन सिंह को दिया तुलसी का पौधा
देहरादून- योग दिवस की पूर्व संध्या पर वृक्षमित्र ने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की निर्भिगन संपन्नता के लिए लक्ष्मी का प्रतीक तुलसी का पौधा डॉ धनसिंह रावत राज्यमंत्री उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) को वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने यमुना कॉलोनी उनके आवास पर उपहार में भेंट किया और योग समारोह की निर्भिगन सम्पन्न होने की कामना की।
डॉ सोनी ने कहाकि ये पेड़ पौधे भी स्वच्छ आवोहवा देकर योग का एक भाग हैं। हमारे उत्तराखंड की सुंदरता इन्ही पेड़ पौधों से बनी है पेड़ पौधें बचना हम सब का कर्तव्य हैं।राज्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहाकि उत्तराखंड देवो की भूमि रही हैं हमारे यहां तुलसी, केला, पीपल, पँय्या, सुराई की पूजा की जाती हैं वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी लम्वे समय से पर्यावरण संरक्षण, संबर्द्धन तथा देव् पौधों के संरक्षण में लगे हैं वे बधाई के पात्र हैं जो पर्यावरण के संरक्षण व पौधारोपण में कार्य कर रहे हैं। पौधा भेंट में डॉ सोनी के साथ राजेन्द्र रांगड़ अरविंद सिंह आर्य शीशपाल रमोला डॉ विक्रम बडोनी श्रेठ सोनी श्रेष्ठिता सोनी शकुंतला सोनी पूनम रमोला सुरवीर रमोला ध्रुव रमोला आदि थे।
डॉ सोनी ने कहाकि ये पेड़ पौधे भी स्वच्छ आवोहवा देकर योग का एक भाग हैं। हमारे उत्तराखंड की सुंदरता इन्ही पेड़ पौधों से बनी है पेड़ पौधें बचना हम सब का कर्तव्य हैं।राज्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहाकि उत्तराखंड देवो की भूमि रही हैं हमारे यहां तुलसी, केला, पीपल, पँय्या, सुराई की पूजा की जाती हैं वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी लम्वे समय से पर्यावरण संरक्षण, संबर्द्धन तथा देव् पौधों के संरक्षण में लगे हैं वे बधाई के पात्र हैं जो पर्यावरण के संरक्षण व पौधारोपण में कार्य कर रहे हैं। पौधा भेंट में डॉ सोनी के साथ राजेन्द्र रांगड़ अरविंद सिंह आर्य शीशपाल रमोला डॉ विक्रम बडोनी श्रेठ सोनी श्रेष्ठिता सोनी शकुंतला सोनी पूनम रमोला सुरवीर रमोला ध्रुव रमोला आदि थे।
Comments
Post a Comment