स्टेडियम के चारों तरफ राशिद के फैन

देहरादून-- राशिद-नबी के दम अफगानिस्तान के सीरीज पर कब्जा दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया-चार विकेट चटकाने वाले राशिद बने मैन ऑफ द मैच  राशिद की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद नबी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली। बांग्लादेश के दिए 135 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 118.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर
बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सीरीज में बराबरी करने के लिए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। तमीम इकबाल व सब्बीर रहमान ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। सब्बीर (13) नबी का शिकार बने। इसके बाद खेलने आये रहीम (22) ने तमीम के साथ तेजी रन बटोरते हुए 45 रन की साझेदारी की। 16 वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान असगर ने अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के गेंद थमाई। उन्होंने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान (03) को आउट करके झटका दिया। इसके राशिद ने खतरनाक दिख रहे तमीम (43) और फिर मोसदेक हुसैन (01) को चलता कर बांग्लादेश की पारी को तहस नहस कर दिया। हालांकि अब हीदर (नाबाद 21) व नजमुल हुसैन (नाबाद 06) ने आठवें विकेट के लिए 26 रन जोड़कर टीम को संघर्षपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया। महमुदुल्लाह (14) ने भी टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। नबी ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को मोहम्मद शहजाद (24)  व उस्मान घानी (21) ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद शेनवारी (49)  व नबी ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम की जीत की राह आसान कर दी। नबी (नाबाद 31)  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके व 2 छक्के लगाए। बांग्लादेश के लिए हुसैन ने दो विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजय हो गई है। सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को खेल जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार