बावरियां गैग के महिलाओं व पुरूष गिरफ्तार
देहरादून- थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत हिमानी वेन्डिग प्वाईन्ट पर राज्य परियोजना प्रबन्धन इकाई महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग उतराखण्ड द्वारा “विश्व मासिक स्वच्छता दिवस " का आयोजन किया गया था , जिसमें करीब 07 से 08 हजार किशोरियाँ,बालिकाओं व महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रेखा आर्य राज्य मंत्री महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास कल्याण विभाग उतराखण्ड सरकार को आमन्त्रित किया गया था ,उक्त कार्यक्रम के दौरान भोजन, जलपाल एंव सामान वितरण के दौरान करीब दस महिलाओं की गले की चैन चोरी हो गयी थी। जिस सम्बन्ध में पीडिताओं द्वारा थाना रानीपोखरी पर तहरीर दी गयी थी , दाखिला तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2018 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में इस प्रकार की घटित घटना का तुरन्त संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का गहन अवलोकन किया गया। एंव सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया। इस प्रकार की घटना करने वाले गिरोह की पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये थे। मुखबिरों द्वारा यह सूचना दी जा रही थी कि इस प्रकार की घटनाएं बावरियां गैग की महिलाओं एंव उनके पुरुषो के द्वारा भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में की जाती हैं , अतःघटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम के द्वारा गैग की पतारसी सुरागरसी की गई ।मुखबिर की सूचना पर बावरियां गैग के निम्न महिलाओं व पुरुषो को थाना क्षेत्र में घटित उक्त घटना में चोरी गयी 10 चैनों के साथ हरिद्वार क्षेत्र में रोड़ी बेलवाला विष्णुघाट से गिरफ्तार किया गया हैं । पीड़ित महिलाओं द्वारा अपनी चोरी हुई चैन की शिनाख्त की गयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रहीं हैं। इनके अपराध करने का तरीके के बारे में पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के द्वारा थाना रानीपोखरी क्षेत्र में उक्त आयोजन में चोरी की वारदात को स्वीकार किया गया हैं । एवं बताया कि हम लोग बावरियां जाति से हैं और घुमन्तु प्रवृति के हैं , हम लोग अक्सर भीड़ - भाड़ वाले इलाकों के आस पास अपनी झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहते हैं,एंव उसके आस-पास होने वाले शादी समारोह, मेला, सत्संग, अन्य बड़े आयोजनों का सामाचार पत्रों व फ्लैंसी बोर्ड / पम्पलेट के माध्यम जानकारी लेते हैं । व जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ - भाड़ होती है वहां पर हम लोगो के द्वारा रैकी करने के बाद अपनी महिला साथियों को भीड़ में भेजकर महिलाओं की गले की चैन , पर्स , मोबाईल आदि चोरी कर भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग जाते हैं ।-हजारो देवी पत्नी कालाराम निवासी ग्राम बल्लूवाला मौहल्ला खाकीपीर थाना जलालाबाद जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र 50 वर्ष।हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(गैंगलीडर) - अनारो उर्फ माया पत्नी स्व0शंकरदास निवासी ग्राम व तहसील सतीपुरा थाना 02 नम्बर जनपद गंगानगर राजस्थान उम्र 65 वर्ष । हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य) शीला देवी पत्नी स्व0मेहर चन्द निवासी ग्राम व तहसील सतीपुरा थाना सतीपुरा जनपद गंगानगर राजस्थान उम्र 62 वर्ष हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य),जमुना पत्नी स्व0 राजू निवासी शाम व तहसील सतीपुरा थाना 02 नम्बर जनपद गंगानगर राजस्थान उम्र 40 वर्ष।हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य), बादल पत्नी स्व0सन्डू निवीसी मटिली थाना मटिली जिला गंगानगर राजस्थान उम्र - 40 वर्ष हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य) - काला राम पुत्र नानक चन्द निवासी गांव जलालाबाद जिला फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब उम्र 55 वर्ष।हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य)देशराज पुत्र स्व0साखी राम निवासी अबोर सिटी जिला व तहसील फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब उम्र 60 वर्ष।हाल निवासी - विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य)
उक्त कार्यक्रम में इस प्रकार की घटित घटना का तुरन्त संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का गहन अवलोकन किया गया। एंव सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया। इस प्रकार की घटना करने वाले गिरोह की पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये थे। मुखबिरों द्वारा यह सूचना दी जा रही थी कि इस प्रकार की घटनाएं बावरियां गैग की महिलाओं एंव उनके पुरुषो के द्वारा भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में की जाती हैं , अतःघटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम के द्वारा गैग की पतारसी सुरागरसी की गई ।मुखबिर की सूचना पर बावरियां गैग के निम्न महिलाओं व पुरुषो को थाना क्षेत्र में घटित उक्त घटना में चोरी गयी 10 चैनों के साथ हरिद्वार क्षेत्र में रोड़ी बेलवाला विष्णुघाट से गिरफ्तार किया गया हैं । पीड़ित महिलाओं द्वारा अपनी चोरी हुई चैन की शिनाख्त की गयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रहीं हैं। इनके अपराध करने का तरीके के बारे में पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के द्वारा थाना रानीपोखरी क्षेत्र में उक्त आयोजन में चोरी की वारदात को स्वीकार किया गया हैं । एवं बताया कि हम लोग बावरियां जाति से हैं और घुमन्तु प्रवृति के हैं , हम लोग अक्सर भीड़ - भाड़ वाले इलाकों के आस पास अपनी झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहते हैं,एंव उसके आस-पास होने वाले शादी समारोह, मेला, सत्संग, अन्य बड़े आयोजनों का सामाचार पत्रों व फ्लैंसी बोर्ड / पम्पलेट के माध्यम जानकारी लेते हैं । व जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ - भाड़ होती है वहां पर हम लोगो के द्वारा रैकी करने के बाद अपनी महिला साथियों को भीड़ में भेजकर महिलाओं की गले की चैन , पर्स , मोबाईल आदि चोरी कर भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग जाते हैं ।-हजारो देवी पत्नी कालाराम निवासी ग्राम बल्लूवाला मौहल्ला खाकीपीर थाना जलालाबाद जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र 50 वर्ष।हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(गैंगलीडर) - अनारो उर्फ माया पत्नी स्व0शंकरदास निवासी ग्राम व तहसील सतीपुरा थाना 02 नम्बर जनपद गंगानगर राजस्थान उम्र 65 वर्ष । हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य) शीला देवी पत्नी स्व0मेहर चन्द निवासी ग्राम व तहसील सतीपुरा थाना सतीपुरा जनपद गंगानगर राजस्थान उम्र 62 वर्ष हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य),जमुना पत्नी स्व0 राजू निवासी शाम व तहसील सतीपुरा थाना 02 नम्बर जनपद गंगानगर राजस्थान उम्र 40 वर्ष।हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य), बादल पत्नी स्व0सन्डू निवीसी मटिली थाना मटिली जिला गंगानगर राजस्थान उम्र - 40 वर्ष हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य) - काला राम पुत्र नानक चन्द निवासी गांव जलालाबाद जिला फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब उम्र 55 वर्ष।हाल निवासी विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य)देशराज पुत्र स्व0साखी राम निवासी अबोर सिटी जिला व तहसील फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब उम्र 60 वर्ष।हाल निवासी - विष्णुघाट हर की पैड़ी हरिद्वार।(सदस्य)
Comments
Post a Comment