पनपतिया ट्रैक पर एक की मौत


रुद्रप्रयाग-भारतीय रेलवे विभाग के इंजीनियर की मौत हो गई है, दिल्ली स्थित मुख्यालय को दी गई  प्राथमिक सूचना के आधार पर जिसमें कि उनके कुल 9 लोग जो कि बंगाल के निवासी हैं, इनके साथ 12 पोर्टर, 2 गाइड कुल 23 सदस्यीय टीम जो कि 5 जून 2018 से लामबगड़ (जनपद चमोली) खीरों नदी से पैदल ट्रैकिंग करते हुए पनपतिया (जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित) नामक ग्लेशियर में फंस गये हैं।
कल11 जून को इनके एक साथी अरुण कुमार दास (सीनियर इंजीनियर उम्र 34 वर्ष) की मृत्यु हो गयी है। अन्य साथियों द्वारा इनके मृत शव सहित सजल सरोवर से आशिकी ताल तक ट्रैक किया गया है अन्य 19 सदस्य वहीं रुके हुए हैं तथा 2 ट्रैकर व 2 पोर्टर थाना ऊखीमठ पहुंचे। जिला पुलिस, स्थानीय प्रशासन व आपदा प्रबंधन व रांसी गौंडार के स्थानीय युवकों की एक टीम गठित कर मदमहेश्वर के लिए रवाना की गई है। SDRF की टीम व अन्य सदस्यों को जनपद रुद्रप्रयाग में रेस्क्यू हेतु देहरादून से बुलाया गया है, जिनको  कल प्रातः सूर्य की पहली किरण के पडने से पूर्व रुद्रप्रयाग से हेलीकाप्टर से मदमहेश्वर के लिए ड्राप किया जायेगा। तत्पश्चात रेस्क्यू आपरेशन आरम्भ  कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। एसपी पीएन मीणा ने यह जानकारी दी!

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत