प्रसून जोशी ने परमार्थ निकेतन ली विदाई

ऋषिकेश- हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक, भारतीय सिनेमा के गीतकार एवं सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रसून जोशी एवं परिवार ने आज परमार्थ निकेतन से विदा होने से पहले प्रसून जोशी की बेटी ऐशान्या ने अपने मधुर स्वर में गाया ’’स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने, देश से अपने वादा कर लिया हमने’’ मंत्रमुग्ध कर देने वाला गीत कैसेट के माध्यम से सुना। यह प्यारा सा गीत  प्रसून जोशी ने लिखा है और कैलाश खेर और बेटी ऐशान्या ने संगीतकारों के साथ गाया है। यह गीत पूरे भारत में स्वच्छता का अलख जगा रहा है।परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने जोशी परिवार को गंगाजली भेंट कर वेद मंत्रों के साथ यादगार विदाई दी।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी
चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने प्रसून जोशी को 11 खण्डों का महाग्रन्थ हिन्दूधर्म विश्वकोश भेंट किया।साथ ही स्वामी चिदानन्द सरस्वती की प्रसून जोशी  से  फिल्मों, गीतों, लेखन के माध्यम से जन जग्रति एवं पर्वों के माध्यम से जन समुदाय को जल संरक्षण एवं स्वचछता के प्रति जाग्रत करने आदि विषयों पर चर्चा हुई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जल है तो कल है। जल नहीं होगा तो कल भी सुहावना नहीं होगा इसलिये सभी को मिलकर जल के लिये कार्य करना चाहिये। साथ ही विश्व भर में होने वाले साहित्यिक परिवर्तनों तथा साहित्य के क्षेत्र में आ रही नई रचनाओं के विषय में चर्चा हुई।
 प्रसून जोशी ने हिन्दूधर्म विश्व कोश को अमूल्य निधि और भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शक बताते हुये कहा कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती के इस योगदान को भारत की पीढ़ियाँ कई वर्षो तक याद रखेगी। इस महाग्रन्थ के माध्यम से आने वाली पीढ़ियां भारतीय दर्शन, धर्म, अध्यात्म और जीवन शैली के बारे में सटीक और सरगर्भित जानकारी प्राप्त कर सकेगी वास्तव में यह साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करना प्रबुद्ध समाज का कर्तव्य है, शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जो जिससे जीवन का निर्माण होता है हिन्दूधर्म विश्व कोश जैसे श्रेष्ठ साहित्य में युगपरिवर्तन की शक्ति विद्यमान है। इस अद्भुत रचना के  लिय उन्होने स्वामी चिदानन्द सरस्वती , साध्वी भगवती सरस्वती  एवं प्रकाशन से जुड़ी पूरी टीम का अभार व्यक्त किया।जोशी परिवार ने जल्दी ही  परमार्थ आने का वादा कर विदाई ली। स्वामी चिदानन्द सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती  एवं परमार्थ निकेतन के परिरवार के सदस्यों के साथ विश्व स्तर पर जल की आपूर्ति हेतु वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी सम्पन्न की।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार