उपमहानिरीक्षक ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

देहरादून:पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा रेन्ज कार्यालय में दून पुलिस चौकी में तैनात कान्स0 सतीश मिश्रा एवं कान्स0 सते सिंह को सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।2 मई को दून मेडिकल कालेज,देहरादून में
उपचाराधीन सोनू के मृत होने पर उसके लिये एम्बूलेंस की व्यवस्था एवं मृत्तक सोनू को उसके गांव धामपुर, बिजनौर उ0प्र0 ले जाने हेतु धनराशि न होने के कारण उसके भाई पंकज द्रारा मदद की गुहार लगायी गयी,किसी से कोई मदद न मिलने पर काफी परेशान होने के कारण दून चौकी में तैनात कान्स0 सतीश एवं कान्स0 सते सिंह ने पंकज के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था कर मृत्तक को उसके गांव धामपुर एम्बुलेंस से ले जाने व मृत्तक के दाह संस्कार हेतु धनराशि उसके भाई पंकज को उपलब्ध करायी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार