हादसे में कार सवार दंपति और पुत्र की मौत

पौड़ी-श्रीनगर से एकेश्वर आ रही एक कार मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर पिपलपानी के पास अनियंत्रित दुर्घटना ग्रस्त हो गई, हादसे में कार में सवार दंपति और उनके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कर शवों का पंचनामा भर पोस्टर्माटम  करवाया, जानकारी के अनुसार आज सुबह 
श्रीनगर निवासी आर्मी के पूर्व कैप्टन  एकेश्वए ब्लॉक के ग्राम छामा अपने मूल ग्राम आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार मेरठ, पौड़ी राजमार्ग पर पिपलपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे मे कर मे सवार कैप्टन महताप सिंह, उनकी पत्नी, व 23 वर्षीय पुत्र  नवीन की मौत हो गई,  दुर्घटना सुबह 8,30 बज़े हुई, हादसे की सूचना पर उनके पैत्रिक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार