बाबा केदार ने ओढी बर्फ की चादर

 रुद्रप्रयाग -बाबा केदार ने ओढी बर्फ की चादर,बर्फबारी जारी
तापमान मै गिरावट आस्था के आगे बौनी नजर आयी बर्फबारी,भक्तो मै जबरदस्त उत्साह।पैदल यात्रा रोकी गई यात्रियों को गोरी कुंड और सोनप्रयाग में रोका गया।
वहीं दून केआपदा प्रबंधन विभाग को बदरीनाथ केदारनाथ में भरी बर्फबारी, विभाग को नहीं जानकारी।आधी अधूरी जानकारी के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के की प्रेस कॉन्फ्रेंस।प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं कोई सक्षम अधिकारी मौजूद।
केदारनाथ की सूचना को लेकर मीडिया से उलझे विभागीय आधिकरी।केदारनाथ में टेंट टूटने यात्रा रोके जाने को लेकर विभाग को नहीं जानकारी।24 घंटे पुरानी जानकारी के भरोसे आपदा प्रबंधन विभाग।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया