बारात की बस पलटी तीन घायल

टिहरी-  शाम के समय लगभग 16:25 बजे बस संख्या UK 14pa0119 जो कि देहरादून से बारात लेकर मुयाल गांव घनसाली जा रही थी कि ताछला में तीव्र मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण रोड पर पलट गई जिसमें  करीब 27 बराती होने की सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी जाजल अगराखाल से पुलिस द्वारा मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू कर बस के अंदर से सवारियों को निकाला गया बस में 27 सवारियां बैठी थी जिनमे 3 सवारियों को हल्की चोटें आई जिनको मौके पर करीब प्राथमिक उपचार के बाद सभी

सवारियों को गंतव्य को रवाना किया गया घायलों का विवरण 1- दिनेश पुत्र मोहन निवासी ग्राम मुयाल गांव,घनसाली जिला टिहरी गण उम्र 30 वर्ष  2- महावीर पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम मुयाल गांव घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष-3 - शशि ममगाई, पुत्री  स्वर्गीय जय नंद निवासी माता मंदिर अजबपुर देहरादून उम्र 57 वर्ष को हल्की फुल्की चोटें आईआई,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार