केदारनाथ में मेरे दूरबीन और खुर्दबीन दोनो को निराशा हुई- हरीश रावत

देहरादून-पूर्व सीएम हरीश रावत ने केदारनाथ भ्रमण के बाद दून में प्रेसवार्ता की उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा.  बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल केदारनाथ विधायक मनोज रावत साथ रहें पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान काँग्रेस के समय पर हुए  कार्य वर्तमान में कोई नया कार्य नही हुआ सड़को के गड्ढे तक भी मौजूदा  सरकार नही भर पाई,बीजेपी ने अपने दूसरे राज्यो के नेताओ के नाम पट्टिका लगाई जिस पर हरीश रावत ने जताई कड़ी आपत्ति और कहांकि भगवान शिव के दरबार में केवल  शिव को ही रहने दो।केदार मैं नही होना चाहिए कोई खाका पेश
लोगों की भावनाओं को सरकार पंहुचा रही ठेस, मंदिर समिति को सरकार ने नही दी कोई तवज्जो। , हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ के दर्शन के लिए जब हम वहां पहुंचे उस वक्त मेरे साथ स्थानीय विधायक मनोज रावत और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा मौजूद थे. मै अपने साथ दूरबीन और खुर्दबीन दोनो अपने साथ लेकर केदारनाथ गया और मैंने दूरबीन से देखना चाहा की पिछले सवा साल मे कितना बदल गया हैं केदारनाथ और प्रदेश सरकार द्वारा कहा जा रहा था की सब बदल गया है. लेकिन मेरे दूरबीन और खुर्दबीन दोनो को निराशा हुई..हमने पूर्व मे केंद्र सरकार से निरंतर मांग की थी मंदाकिनी मे जो कटाव हो रहा है उसके लिए चार हजार करोड़ का प्रोजेक्ट पास किया जाए.पूर्व मे हमने वैकल्पिक जो निकासी मार्ग बनाये थे अब सरकार ने उसमे अब कुछ काम नही किया है..हमने पानी की निकासी के लिए कुछ नहरे बनाई थी, अब उसमे भी कुछ काम नही हुआ. गरूड़ चट्टी मे बनी तपस्वली मे भी पूर्व से छोड़कर अभी तक कुछ काम नही हुआ.. जब दूरबीन से कुछ नही मिला तो मैने खुर्दबीन से खोचने की कोशिश की. हमारी बनाई गई सड़क का राज्य सरकार ने गड्ढे तक नही भरे हैं. बाबा केदार के रूप को भी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने बदल दिया है.  जहां पहले भगवानों की मूर्तियाँ श्रद्धालुओं का स्वागत करते थी वही अब उस केंद्र सरकार के नेता और बिजनेसमैनों की फोटो लोगों का स्वागत कर रहा हैं. बाबा केदार में किसी भी प्रकार का काम हो रहा है उसमें बद्री केदार मंदिर समिति को देश के उच्च कोटि के आर्किटेक्ट की सहायता जरूर लेनी चाहिए जो कि नही हो रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार